करनाल: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल जिला संयोजक सरदार तरलोचन सिंह के निवास पर उनकी माता के देहांत पर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन पर बेबाकी से अपनी राय रखी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार अल्पमत में आ गई है. उन्होंने दावा किया कि सरकार को समर्थन करने वाले कई विधायकों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. हुड्डा ने कहा कि विधानसभा के फ्लोर पर पता चल जाएगा कि कौन से विधायक किसानों के साथ हैं और कौन से नहीं.
'बीजेपी आंदोलन को कुचलने के लिए साजिश कर रही है'
एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला किसके साथ है ये सभी को पता चल गया है. आज किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है. बीजेपी किसान आंदोलन को कुचलने के लिए साजिश रच रही है. किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए किसानों पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर कई तरह के आरोप लगा रही है.
कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है- हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस देश और प्रदेश में किसानों के साथ खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा के किसानों पर जो दमन किया हैं, उसका हिसाब आने वाले चुनावों में लिया जाएगा. सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार इस तरह के कदम उठा रही है. जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव के लिए जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट
निगम उपचुनाव पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ये चुनाव सिंबल पर लड़ रही है. इस बार कांग्रेस की नगर निगमों के चुनावों में बड़ी जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि सोनीपत और पंचकूला में मेयर कांग्रेस का बनेगा. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरार से नाराज हैं. लोगों में सरकार के प्रति रोष है. किसानों, व्यापारियों और मध्यम वर्ग के लोगों में असंतोष, भाजपा को पतन के रास्ते पर ले जाएगा.