करनाल: सीएम सिटी करनाल में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार को करनाल में AQI 329 के डेंजर जोन में पहुंच चुका है. हालांकि यह हर रोज 10 से 15 पॉइंट की वृद्धि कर रहा था लेकिन बुधवार को AQI 287 से छलांग लगाते हुए सीधे 300 के पार पहुंच गया. बढ़ता प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा परेशानी कर रहा है.
करनाल में AQI 270 के पास पहुंचते ही जिला प्रशासन और वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने तमाम कदम उठाने का दवा किया. सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक भी लगा दी गई ताकि वायु प्रदूषण पर थोड़ा काबू किया जा सके. प्रशासन का दावा है कि जिले में इस साल करनाल में पराली कम जलाई गई है. लेकिन इन कवायद के बाद भी हवा की गुणवत्ता नहीं सुधर रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, 6 जिले रेड जोन घोषित, AQI 400 के करीब
वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हर किसी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जिले में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर कई दिन पहले ही रोक लगा दी गई है. उसके बावजूद भी इसका स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली तक प्रदूषण के और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. वायु प्रदूषण कंट्रोल विभाग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के कचरे आग ना लगाएं. क्योंकि कचरे से काफी दुआ निकलता है.
वहीं आपको बता दें कि करनाल में किसानों के द्वारा पराली में आग लगाने के करीब 65 मामले सामने आ चुके हैं. जिनके ऊपर करीब एक लाख रुपया जुर्माना भी लगाया जा चुका है. हालांकि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा करनाल में पराली कम जली है उसके बावजूद प्रदूषण का स्तर पढ़ रहा है. हरियाणा सहित दिल्ली और आसपास के राज्यों के लिए ये वायु प्रदूषण गंभीर हो गया है. राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गये हैं और ऑड ईवन का रूल लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पराली, पॉल्यूशन और पॉलिटिक्स, 6 जिलों में AQI 300 के पार, आप और सरकार के बीच जंग, क्या कहते हैं जानकार?