करनाल: जिले के घरौंडा कस्बे में एक बार फिर अम्बेडकर प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ गया और मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया.
जिले के समाजिक लोगों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ी है. मलखान नम्बरदार ने बताया कि इस घटना से समाज के लोगों की भावना आहत हुई हैं. जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि यह पहला वाक्या नहीं है कि इससे पहले भी अंबडेकर प्रतिमा तोड़ी गई है. पहले प्रशासन की तरफ से नई प्रतिमा लगवाई थी, लेकिन लोगों का आरोप है कि नगर पालिका ने इसकी देखरेख में लापरवाही बरती.
ये भी पढ़ें: झज्जर: मासूम बच्ची की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार