करनाल: शुक्रवार को बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. यहां उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई हल नहीं निकाला है.
अभय चौटाला ने कहा कि अगर जल्द ही किसानों के आंदोलन का समाधान नहीं निकला तो हालात और ज्यादा खराब होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. आने वाले समय मे जूतों की माला भी डाली जाएगी.
ये भी पढे़ं- सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग ने देर रात गुरुग्राम के पब और बारों में मारी रेड
गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में दिल्ली सीमा पर बैठे किसान संगठनों की ओर से 25 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक हरियाणा के सभी टोल को फ्री करने का आह्वान किया गया है. जिसका असर आज हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर देखने को मिला.
करनाल में भी नेशनल हाईवे पर बसताड़ा स्थित टोल पर सुबह 9 बजते जी विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने टोल पर पहुंचकर टोल को फ्री करवा दिया. कुछ देर बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के बीच पहुंचे.