ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ करनाल में अभय चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:25 PM IST

करनाल में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुंचे और कृषि कानूनों के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन के माध्यम से अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

Abhay Chautala submitted memorandum to DC against agricultural laws
कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में अभय चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला करनाल पहुंचे और जिला सचिवालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अभय चौटाला ने केंद्र सरकार और राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पंजाब में एनडीए से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सरदार प्रकाश सिंह बादल की पार्टी है. अगर वो इस देश में किसानों की बात करने वाला था. तो पहले छोटू राम थे. उसके बाद किसानों की सुध किसी ने ली तो वो चौधरी चरण सिंह ने ली थी. उसके बाद देश में किसान मसीहा के रूप में काम चौधरी देवी लाल किया था. आज इस देश मे केवल किसान हितैषी सरदार प्रकाश सिंह बादल का नाम लिया जाता है.

कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में अभय चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

करनाल में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुंचे और कृषि कानूनों के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन के माध्यम से अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा हमारी पार्टी ने सबसे पहले इन किसान बिलों का विरोध किया था. पंजाब में NDA से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने सरदार प्रकाश सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया. अभय चौटाला ने कहा सरदार प्रकाश सिंह बादल ने किसान कृषि कानूनों के विरोध में सबसे पहले अपनी पुत्रवधू से इस्तीफा दिलवाया. उसके NDA से अपना समर्थन वापस ले लिया.

चौटाला ने कहा शिरोमणि अकाली दल को अगर पंजाब में किसानों के हक की लड़ाई लड़नी है. तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है. जब तक किसानों को उनका हक नही मिलता. तब तक वो किसानों की लड़ाई लड़ते रहेगे.

ये भी पढ़ें: वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला करनाल पहुंचे और जिला सचिवालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अभय चौटाला ने केंद्र सरकार और राज्य की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पंजाब में एनडीए से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सरदार प्रकाश सिंह बादल की पार्टी है. अगर वो इस देश में किसानों की बात करने वाला था. तो पहले छोटू राम थे. उसके बाद किसानों की सुध किसी ने ली तो वो चौधरी चरण सिंह ने ली थी. उसके बाद देश में किसान मसीहा के रूप में काम चौधरी देवी लाल किया था. आज इस देश मे केवल किसान हितैषी सरदार प्रकाश सिंह बादल का नाम लिया जाता है.

कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में अभय चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

करनाल में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुंचे और कृषि कानूनों के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन के माध्यम से अभय चौटाला ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा हमारी पार्टी ने सबसे पहले इन किसान बिलों का विरोध किया था. पंजाब में NDA से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने सरदार प्रकाश सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया. अभय चौटाला ने कहा सरदार प्रकाश सिंह बादल ने किसान कृषि कानूनों के विरोध में सबसे पहले अपनी पुत्रवधू से इस्तीफा दिलवाया. उसके NDA से अपना समर्थन वापस ले लिया.

चौटाला ने कहा शिरोमणि अकाली दल को अगर पंजाब में किसानों के हक की लड़ाई लड़नी है. तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है. जब तक किसानों को उनका हक नही मिलता. तब तक वो किसानों की लड़ाई लड़ते रहेगे.

ये भी पढ़ें: वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.