करनाल: करनाल की सहकारी चीनी मिल का मंगलवार 19 नवंबर से 44वां पिराई सत्र शुरू हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा हवन मंत्रोचारण के साथ गन्ना पिराई सत्र को शुरू किया गया. गन्ना पिराई सत्र की शुरू के लिए घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण और इंद्री से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप व नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने सत्र का उद्घाटन किया.
वहीं इस मौके पर बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कि लंबे समय से चल रही किसानों की मांग को सीएम खट्टर ने पूरा करते हुए इस मिल का नवीनीकरण कराया जाएगा और नई चीनी मिल के नवीनीकरण को लेकर मिल प्रशासन व कंपनी के बीज एग्रीमेंट साइन किया जा चुका है.
11 महीने में तैयार होगी नई मिल
बीजेपी विधायक के मुताबिक किसानों को नई चीनी मिल 11 महीने में तैयार होकर मिल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार चीनी मिल में अच्छा गन्ना लाने वाले व गन्ने की अधिक पैदावार करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है और नई मिल तैयार होने के बाद भी कुछ समय के लिए पुरानी मिल को चालू रखा जाएगा. जिससे किसान को कोई परेशानी ना हो.
वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मेरठ रोड को फॉर लाइन करने की सीएम की घोषिणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरठ रोड़ को फॉर लाइन में फॉरेट विभाग की ओर से कुछ अड़चन हैं. सरकार को विभाग के लगभग 100 एकड जमीन देनी है सरकार अभी जमीन को चिन्हित कर रही है. जमीन मिलते ही फॉरेट विभाग दे दी जाएगी जिसके बाद मेरठ रोड़ को फॉर लाइन का कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा