ETV Bharat / state

करनाल की सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र शुरू - करनाल सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र शुरू

करनाल की सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है, बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कि लंबे समय से चल रही किसानों की मांग को सीएम खट्टर ने पूरा करते हुए इस मिल का नवीनीकरण कराया जाएगा.

करनाल की सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र शुरू
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 5:54 PM IST

करनाल: करनाल की सहकारी चीनी मिल का मंगलवार 19 नवंबर से 44वां पिराई सत्र शुरू हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा हवन मंत्रोचारण के साथ गन्ना पिराई सत्र को शुरू किया गया. गन्ना पिराई सत्र की शुरू के लिए घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण और इंद्री से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप व नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने सत्र का उद्घाटन किया.

वहीं इस मौके पर बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कि लंबे समय से चल रही किसानों की मांग को सीएम खट्टर ने पूरा करते हुए इस मिल का नवीनीकरण कराया जाएगा और नई चीनी मिल के नवीनीकरण को लेकर मिल प्रशासन व कंपनी के बीज एग्रीमेंट साइन किया जा चुका है.

करनाल की सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र शुरू

11 महीने में तैयार होगी नई मिल
बीजेपी विधायक के मुताबिक किसानों को नई चीनी मिल 11 महीने में तैयार होकर मिल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार चीनी मिल में अच्छा गन्ना लाने वाले व गन्ने की अधिक पैदावार करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है और नई मिल तैयार होने के बाद भी कुछ समय के लिए पुरानी मिल को चालू रखा जाएगा. जिससे किसान को कोई परेशानी ना हो.

वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मेरठ रोड को फॉर लाइन करने की सीएम की घोषिणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरठ रोड़ को फॉर लाइन में फॉरेट विभाग की ओर से कुछ अड़चन हैं. सरकार को विभाग के लगभग 100 एकड जमीन देनी है सरकार अभी जमीन को चिन्हित कर रही है. जमीन मिलते ही फॉरेट विभाग दे दी जाएगी जिसके बाद मेरठ रोड़ को फॉर लाइन का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

करनाल: करनाल की सहकारी चीनी मिल का मंगलवार 19 नवंबर से 44वां पिराई सत्र शुरू हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा हवन मंत्रोचारण के साथ गन्ना पिराई सत्र को शुरू किया गया. गन्ना पिराई सत्र की शुरू के लिए घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण और इंद्री से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप व नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने सत्र का उद्घाटन किया.

वहीं इस मौके पर बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कि लंबे समय से चल रही किसानों की मांग को सीएम खट्टर ने पूरा करते हुए इस मिल का नवीनीकरण कराया जाएगा और नई चीनी मिल के नवीनीकरण को लेकर मिल प्रशासन व कंपनी के बीज एग्रीमेंट साइन किया जा चुका है.

करनाल की सहकारी चीनी मिल का 44वां पिराई सत्र शुरू

11 महीने में तैयार होगी नई मिल
बीजेपी विधायक के मुताबिक किसानों को नई चीनी मिल 11 महीने में तैयार होकर मिल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार चीनी मिल में अच्छा गन्ना लाने वाले व गन्ने की अधिक पैदावार करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है और नई मिल तैयार होने के बाद भी कुछ समय के लिए पुरानी मिल को चालू रखा जाएगा. जिससे किसान को कोई परेशानी ना हो.

वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मेरठ रोड को फॉर लाइन करने की सीएम की घोषिणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरठ रोड़ को फॉर लाइन में फॉरेट विभाग की ओर से कुछ अड़चन हैं. सरकार को विभाग के लगभग 100 एकड जमीन देनी है सरकार अभी जमीन को चिन्हित कर रही है. जमीन मिलते ही फॉरेट विभाग दे दी जाएगी जिसके बाद मेरठ रोड़ को फॉर लाइन का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

Intro:करनाल की सहकारी चीनी मिला का 44 व पिराई सत्र आज से हुआ शुरू, मुख्य अतिथि के रूप में घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण व् इंद्री से बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप ने पिराई सत्र के कार्यक्रम में शिरकत की। चीनी मिल के पिराई सत्र से पहले हवन यग्य किया गया ,जिसमे सभी विधायकों व् जिला प्रशासन की और से पूर्ण आहुति डाली गई ,लम्बे समय से किसानो द्वारा चीनी मिल के नवीनीकर्ण की मांग अब जल्द होगी पूरी। 11 महीने में नया शुगर मिल होगा तैयार, चीनी मिल प्रशासन और कम्पनी के बीच एग्रीमेंट हुआ साइन,विधायक हरविंदर कल्याण में दी जानकारी !


Body:करनाल की सहकारी चीनी मिल का आज 44 व पिराई सत्र शुरू हुआ। जिला प्रशासन द्वारा पहले हवन यग्य किया गया , उसके बाद पुरे मंत्रो उचारण के साथ गन्ना पिराई सत्र शुरू किया गया, गोरतलब है की करनाल की शुगर मिल काफी पुरानी हो चुकी है.चीनी मिल के नवीनी कर्ण की मांग को लेकर किसान भी कई बार मिल के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके थे , लेकिन आज नई चीनी मिल के नवीनी कर्ण को लेकर मिल प्रशासन और कम्पनी के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ। 11 महीने के अंदर किसानो को नया चीनी मिल मिलेगा। इस अवसर पर चीनी मिल में अच्छा गन्ना लाने वाले व् अधिक गन्ने की फसल पैदावार करने वाले प्रगतिशील किसानो को सम्मानित किया गया। पिराई सत्र की शुरवात पर घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण के साथ इंद्री से बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप ,व् नीलोखेड़ी से आज विधायक धर्मपाल गोंदर मौजूद रहे। जिला प्रशासन की और से जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व् मिल प्रशासन के अधिकारी व् कर्मचारी भी उपस्थित रहे। Conclusion:
 बाइट -   हरविंदर कल्याण बीजेपी विधायक घरौंडा
Last Updated : Nov 19, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.