करनाल: जिले में एक दिन में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं और तीनों की दिल्ली की ट्रेवल हिस्ट्री है. ये सभी चमन गार्डेन के रहने वाले हैं. वहीं चौथा मरीज खेड़ा गांव का रहने वाला है. इसकी नोएडा की ट्रेवल हिस्ट्री है.
मामले के बारे में बताते हुए डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि आज हमारे जिले में कुल चार कोरोना के मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि पहला मामला खेड़ा गांव का है. खेड़ा गांव में एक 27 साल का लड़का नोएडा से लौटा था. कल जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
वहीं बाकी तीन मामले करनाल शहर के चमन गार्डेन इलाके का है. डीसी करनाल ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो हाल ही में दिल्ली के किसी कार्यक्रम से लौटे थे. उन्होंने बताया कि इसमें से एक मरीज को कल बुखार हो गया था. जिसके बाद तीनों की ट्रैवेल हिस्ट्री की जानकारी लेकर कोरोना की जांच की गई. जांच में तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीसी करनाल ने कहा कि चारों मरीजों को कल्पना चावला अस्पताल में भेज दिया गया है.
करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि चमन गार्डन और खेड़ा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
वहीं डीसी करनाल ने बताया कि जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो गई है. इनमें से 15 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल करोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना मुक्त हुआ नूंह, सभी 65 मरीजों की हुई अस्पताल से छुट्टी