करनाल: कोरोना का कहर थम नहीं रहा है, लगातार करनाल में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, किसी की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य से जुड़ी हुई है तो कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की वजह से पॉजिटिव हुआ है.
17 पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
करनाल सीआईए-1 में तैनात कुल 17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 10 पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं. 6 सिपाही हैं, जबकि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कुक) है. जबकि इससे पहले 19 जुलाई को निगदु थाने से एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक थाने में तैनात कुक पॉजिटिव आया था. इसके बाद 20 जुलाई को सीआईए थाने से दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे.
करनाल से कुल 700 पॉजिटिव केस
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी ऐतियात के मद्देनजर सैंपल लिए जाएंगे. वहीं करनाल में कोरोना का आंकड़ा 700 पहुंच चुका है, जिसमें 500 के करीब लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 190 एक्टिव केस हैं. 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल