करनाल: बुधवार को काछवा गांव में 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. शुभम और विशाल दोनों सगे भाई थे और पांचवीं और छठी कक्षा में पढ़ते थे. काछवा गांव के जोहड़ में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
बता दें, दोनों मृतक शुभम और विशाल सगे भाई थे. एक 10 साल का और एक 12 साल का. दोनों काछवा गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों घर के पास बने जोहड़ के पास खेल रहे थे. जोहड़ गहरा था और दोनों बच्चे जोहड़ में डूब गए. अब ग्रामीण उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाते तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों की माने तो पहले भी इस जोहड़ में कई हादसे हुए हैं, लेकिन पंचायत ने इसको लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने कहा कि ये गांव के सरपंच की ज़िम्मेदारी बनती है कि अगर वहां पर पहले भी हादसे हो चुके हैं तो उस जोहड़ को बंद करवाया जाए या ऐसी व्यवस्था की जाए की ऐसे हादसों पर लगाम लग सके.
गौरतलब है कि करनाल के काछवा गांव में दो सगे भाई खेलते वक्त जोहड़ में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. जोहड़ की अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में पंचायत के खिलाफ खासा गुस्सा है. उन्होंने पंचायत से जोहड़ को बंद करने की मांग की है.