कैथल में वूशू गेम्स की महिला खिलाड़ियों ने अपने कोच पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल कोच की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कैथल की महिला खिलाड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मई को उनके कोच दीपक ने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद कोच ने महिला खिलाड़ी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया.
महिला कोच के मुताबिक कोच ने उससे छेड़छाड़ की. उस समय 2 अन्य खिलाड़ी अचानक कोच के घर आ गई. इस कारण कोच उससे रेप नहीं कर पाया और उसका बचाव हो गया. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि इसके बाद उसे कोच ने धमकी दी कि इस बारे में अगर किसी को बताया, तो उसे खेल से बाहर कर दिया जाएगा. जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने इस बारे किसी को नहीं बताया. क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसका खेल और करियर बर्बाद ना हो जाए.
महिला खिलाड़ी के मुताबिक इसके बाद भी कोच उस पर बुरी नजर रखे रहा. कोच ने उसे खेल में आगे ले जाने का लालच देकर उसके साथ छेड़खानी की और रेप की कोशिश की. कोच के इस व्यवहार की जानकारी खिलड़ियों ने महिला कोच को दी. इसके बाद महिला कोच और महिला खिलाड़ी एसपी अभिषेक जोरवाल से मिलने पहुंची. खिलाड़ियों ने एसपी को पूरी बात बताई और कोच के खिलाफ एक शिकायत भी दी.
इस के बाद महिला थाना में कोच के खिलाफ केस दर्ज किया गया. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता देवी ने बताया कि आरोपी कोच दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही कोच को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं कोच दीपक से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया. कोच ने कहा कि ये सब उनके खिलाफ साजिश रची गई है. अगर वो दोषी मिले तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं.