ETV Bharat / state

wrestlers protest: सुरजेवाला बोले- बृज भूषण ने खिलाड़ियों के नाम पर जात पात का घोला जहर, सिटिंग जज से हो मामले की जांच - जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों से कथित प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहलवानों का समर्थन किया (Randeep Surjewala supports wrestlers) है. उन्होंने कहा कि मोदी के दबाव में कुश्ती संघ के अध्यक्ष को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बचा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की है.

Randeep Surjewala supports wrestlers
रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों का किया समर्थन
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:16 PM IST

पहलवानों के समर्थन में उतरे कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला

कैथल: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. तीसरे दिन भी जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के समर्थन में कई नेता और मंत्री उतर आए हैं. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. इस मामले में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी बेशर्मी की सभी हदें पार कर गए हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस और किसी जांच एजेंसी की बजाय सिटिंग जल्द से करवाई जाए. इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद भूषण शरण सिंह के खिलाफ तुरंत यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दबाव में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जानबूझकर कुश्ती संघ के प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. जबकि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ये आरोप इतने गंभीर हैं कि आरोपी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला आज अपने पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने कैथल पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे खिलाड़ियों कि समर्थन किया.

वहीं, अब पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया ने कहा है कि इस मामले में बृजभूषण शरण के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया और अन्य पहलवान कुश्ती को बचाने के लिए ही प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगने वाले कैंपों में माता-पिता को भी नहीं घुसने दिया जाता.

ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे पहलवानों का मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, बृजभूषण पर लगाए गंभीर आरोप

पहलवानों के समर्थन में उतरे कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला

कैथल: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. तीसरे दिन भी जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. पहलवानों के समर्थन में कई नेता और मंत्री उतर आए हैं. वहीं, कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. इस मामले में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी बेशर्मी की सभी हदें पार कर गए हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस और किसी जांच एजेंसी की बजाय सिटिंग जल्द से करवाई जाए. इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद भूषण शरण सिंह के खिलाफ तुरंत यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दबाव में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जानबूझकर कुश्ती संघ के प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. जबकि खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ये आरोप इतने गंभीर हैं कि आरोपी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला आज अपने पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने कैथल पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे खिलाड़ियों कि समर्थन किया.

वहीं, अब पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया ने कहा है कि इस मामले में बृजभूषण शरण के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया और अन्य पहलवान कुश्ती को बचाने के लिए ही प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगने वाले कैंपों में माता-पिता को भी नहीं घुसने दिया जाता.

ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे पहलवानों का मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, बृजभूषण पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.