कैथल: आज गेहूं की खरीद का पहला दिन है लेकिन कैथल में गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही जिसका मुख्य कारण है कि कैथल के आढ़तियों का हड़ताल पर जाना. आढ़तियों के साथ मजदूर भी काम नहीं कर रहे हैं जिसके कारण सरकारी एजेंसी भी गेहूं की खरीद नहीं कर पा रही है.
बता दें कि आढ़ती पिछले कई दिनों से हड़ताल पर गए हुए हैं लेकिन प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा इनके पास समझौता करने के लिए नहीं पहुंचा. गेहूं की खरीद नहीं होने से किसानों को तो समस्या का सामना करना पड़ ही रहा है. साथ में मजदूर वर्ग को भी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है.
कैथल अनाज मंडी के मजदूरों के प्रधान का कहना है कि इन दोनों के आपसी झगड़े में मजदूर वर्ग पिस रहा है लेकिन वो लोग आढ़तियों का ही समर्थन करते हैं. क्योंकि पिछले काफी सालों से वो लोग आढ़तियों के साथ ही काम करते आए हैं. अगर गेहूं की खरीद सरकारी एजंसी द्वारा की जाती है तो लेबर काम भी एजेंसी द्वारा ही कराया जाएगा. जिसके कारण मजदूर वर्ग भी विरोध कर रहा है. क्योंकिआढ़तियों के साथ उनका पैसों का लेना देना है और एक विश्वास भी आढ़तियों के ऊपर बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि हम आढ़तियों के साथ हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकारी एजेंसी खरीद करती है तो उनके पैसे की सारी जिम्मेदारी सरकारी एजेंसी की होगी.
ये भी पढ़ें- अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स