कैथल: थानेसर निवासी एक महिला के साथ ढांड स्थित एक होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला ने मामले की शिकायत कुरुक्षेत्र पुलिस को दी थी. कुरुक्षेत्र पुलिस ने महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज करके कैथल एस.पी. लोकेंद्र सिंह को भेजी थी.
एसपी ने शिकायत पर ढांड एसएचओ मुकेश कुमार को एफआई आर दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. एस.एच ओ. ढांड मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर वाल्मीकि बस्ती ढांड निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 376, 506 और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर ढांड निवासी सावन के खिलाफ केस दर्ज किया है. महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी सावन ने उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था और नौकरी के सिलसिले में आरोपी ने उसे कई बार ढांड बुलाया.
यहां आरोपी उसे एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ गलत काम किया. आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में उतार ली. इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए 1 नवम्बर 2020 से 5 जनवरी 2021 उसे ढांड के होटल में बुलाते हुए गलत काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम एंबिएंस मॉल निर्माण मामला, CBI ने हाईकोर्ट में दी स्टेटस रिपोर्ट
आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने परिवार वालों को इस बारे में बताया. परिवार वालों ने इसकी सूचना कुरूक्षेत्र पुलिस को दी. एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.