कैथल: बुधवार को गुहला चीका में भारी बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लगभग आधे घंटे तक चली बरसात में सड़कों पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुहला चीका में लगातार आधे घंटे तक चली बरसात में सड़कों पर तीन फुट तक पानी भर गया है. सड़कों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो कोई नदी है. वहीं नाले जाम होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है. जिसके चलते लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है.
बाढ़ जैसे हालात होने की वजह से पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. चीका मेन बाजार, अनाज मंडी, देवी लाल पार्क, सिनेमा रोड और पुरानी सब्जी मंडी में पूरी सड़कें पानी से भरी पड़ी है. जिसको देखकर ऐसा लग रहा है, मानों गुहला चीका को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया हो.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न