कैथल: लॉकडाउन में यात्रियों को सहूलियत देते हुए आज से बसों को चलाया गया है. ये बसें लगभग 50 दिन के बाद सड़कों पर चली. प्रदेश के कई जिलों के साथ ही कैथल जिले से भी आज दो बसें चलाई गई हैं.
रोडवेज विभाग कैथल के कर्मचारी ने बताया कि आज कैथल से 2 बसें चली हैं. बसों को सड़क पर लाने से पहले अच्छी तरीके से सैनिटाइज किया गया था और उसके बाद यात्रियों को उसके अंदर बैठाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए सिर्फ 30 व्यक्तियों को ही बस के अंदर बैठाया गया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर
कर्मचारियों ने बताया कि हम गाड़ी में बैठाने वाले यात्रियों के हाथ अच्छे तरीके से सैनिटाइज करवा रहे हैं और उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. उसके बाद ही गाड़ी में बैठाया जा रहा है. सरकार की तरफ से है जो भी गाइडलाइन विभाग को मिली हुई हैं, हम उन सभी का पालन कर रहे हैं.
टिकट लेना होगा ऑनलाइन
बता दें कि इन बसों में बैठने के लिए यात्रियों को यात्रा करने से पहले अपनी ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी. उसके बाद ही वह यात्रा कर पाएंगे. पहले की तरह टिकट लेकर यात्रा अब नहीं होगी.
वहीं सरकार ने बसें चलाने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि सरकार को आमदन हो सके क्योंकि पिछले काफी समय से सरकार के आमदन के सभी विभाग बंद पड़े थे, लेकिन अब देखना यह होगा कि सरकार जो धीरे-धीरे सभी विभागों को खोल रही है कहीं ये कोरोना को न्यौता तो नहीं दे रही.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला मिली कोरोना पॉजिटिव