कैथल: सीआईए-1 पुलिस ने बुधवार को गांव भुसला क्षेत्र से दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया. आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध देशी पिस्तौल बरामद करके थाना चीका में शस्त्र अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों को अवैध असला सप्लाई करने वाले उनके साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जबकि दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतू विशेष मुहीम चलाई हुई है. जिसके अंतर्गत सीआईए-1 की टीम थाना चीका अंतर्गत क्षेत्र में गश्त करते हुए गांव मंझेड़ी में मौजूद थी.
ये भी पढ़ें- गोहाना में सरपंच कार्यालय पर चली गोलियां, एक युवक की मौत
सूत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा गांव भुसला में शराब ठेका के नजदीक खड़े संदिग्ध कृष्ण निवासी भुसला को दबिश देकर काबू कर लिया गया. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ.
आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गुरजैंट उर्फ जैंटी निवासी भुसला के पास भी अवैध पिस्तौल है. वे अपने एक साथी से एक साथ दो अवैध देशी कट्टे लेकर आए थे.
एचसी रणदीप द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर छापामारी करते हुए आरोपी जैंटी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके मकान से पुलिस द्वारा 315 बोर का अवैध देशी पिस्तौल बरामद कर किया.
ये भी पढ़ें- तूल पकड़ रहा धौंडग गांव का मामला, डीएसपी पर एक पक्ष ने लगाए जातिवाद के आरोप