कैथल: 1 फरवरी को बजट भी पेश किया जाएगा. अगर आप बैंक के कामकाज निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 3 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल पर बैठे हुए कर्मचारियों का कहना है कि ये हमारी सांकेतिक हड़ताल है और उसके बाद अगर हमारी बात नहीं बनती तो हम मार्च में भी 3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे अगर हमारी फिर भी बात नहीं बनती तो हमारी हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील हो जाएगी.
इतने दिन रह सकती है हड़ताल
यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन ने कहा कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक में हड़ताल रहेगी वहीं. मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी. बैंक यूनियन ने 1 अप्रैल के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी घोषणा की.
बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांगे
- पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घाटको पर 20% की बढ़ोतरी पर वेतन संशोधन निपटान.
- 1 सप्ताह में बैंक का 5 दिन के लिए खुलना.
- मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय.
- नई पेंशन योजना को खत्म करना.
ऐसी बहुत से मांगे हैं जिनके लिए बैंक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि पहले भी कई बार बैंक कर्मचारी अपनी इन मांगों के लिए हड़ताल कर चुके हैं.
बैंक कर्मचारी कृष्ण मिगलानी जोनल सचिव और कुलदीप धारीवाल जिला सचिव ने मीडिया से बात करते कहा कि बैंक 3 दिन के लिए जरूर बंद रहेंगे, लेकिन एटीएम से सुविधा आम जनता ले पाएंगे. सोचने वाली बात है कि एटीएम भी कब तक चलेगा. उनमें भी पैसे रखने की एक लिमिट होती है.
पाए गए कई एटीएम खराब
इस हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन वहीं पर हड़ताल कर्मचारियों ने कहा कि बैंक जरूर बंद रहेंगे लेकिन आम जनता एटीएम की सुविधा जरूर ले पाएंगे, लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने कई जगह का दौरा किया और एटीएम की कई मशीनें भी खराब पाई गईं.