कैथल: कैथल इस बार दशहरा पर इतिहास रचने जा रहा है. जिले में पहली बार 110 फीट ऊंचे रावण के पुतले को दहन किया जाएगा. इस बार रावण दहन दशहरा उत्सव समिति की ओर से भाई उदय सिंह के किले पर किया जाएगा.
पहली बार कैथल में जलेगा 110 फीट का रावण
इससे पहले यह रावण दहन चंदाना गेट स्थित रामलीला मैदान में ही होता था. आपको बता दें कि कैथल में कभी भी 50 फीट से ज्यादा ऊंचे रावण का पुतला नहीं जलाया गया है. रावण का यह पुतला पूरे हरियाणा में तीसरा बड़ा रावण का पुतला होगा. पहले स्थान पर चंडीगढ़ में 221 फीट, दूसरे नंबर पर बराड़ा में 140 फीट का व तीसरे नंबर पर कैथल में 110 फीट का रावण जलाया जाएगा.
ये भी जाने- चंडीगढ़ में इस बार जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण, 30 लाख में बनकर हुआ तैयार
ढाई लाख का खर्च आया रावण बनाने में
कैथल का रावण अंबाला जिले के बराड़ा की टीम ने तैयार किया है, जिस पर करीब ढाई लाख रुपये खर्च आया है. रावण के पुतले को बनाने में बांस व अबरी का प्रयोग किया गया है. लेकिन इस बार मेघनाथ व कुंभकर्ण का पुतला नहीं जलाया जाएगा.
इस तरह होगी तैयारी
कैथल दशहरा उत्सव समिति की ओर से भाई उदय सिंह के किले पर दशहरे के दिन शाम पांच बजे रावण के पुतले का दहन होगा. दशहरा उत्सव में शहर की सभी हनुमान समितियां भाग लेंगी. रावण दहन से पहले शहर में झांकी निकाली जाएगी. समिति की ओर से शहर के लोगों के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं. रावण के पुतले के चारों ओर करीब 100 फीट तक स्थान खाली रखा जाएगा, ताकि कोई अनहोनी ना हो.