कैथल: कैथल में एक महीने की बच्ची के शव को कुत्तों ने नोंच खाया. मामला कैथल शहर के बालाजी कॉलोनी का है, जहां गली नंबर-2 में देर रात एक नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला. उसे कुत्ते नोंच रहे थे. कुत्तों ने बच्ची की एक टांग को तो पूरी तरह से नोंच डाला था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंच गई. घटना का पता चलते ही कॉलोनी के लोग भी वहां जमा हो गए.
दरअसल कैथल शहर में करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बालाजी कॉलोनी में नवजात बच्ची का शव मिला है. बच्ची के शव को कुत्ते नोंच रहे थे. इस दौरान कॉलोनी वासियों की नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी गई. बताया जाता है कि रात में एक कुत्ता शमशान घाट से बच्ची का शव उठाकर बालाजी कॉलोनी में लेकर चला गया. वहां पर कुत्ते शव को नोंच रहे थे.
पुलिस को शिकायत देने वाले बालाजी कॉलोनी निवासी प्रमोद ढांडा ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर घर से बाहर गली में सैर कर रहा था. उसने देखा कि कुत्ते नवजात बच्ची के शव को नोंच रहे थे. नवजात को कुत्तों से छुड़वाकर देखा तो 1 महीने की बच्ची का शव था. जिसके एक हाथ को कुत्ते खा चुके थे और पूरे शरीर को कुत्तों ने क्षत-विक्षत कर दिया था.
बहरहाल अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बच्ची किसकी थी और वहां कैसे पहुंची. आसपास के लोगों को इस घटना पर यकीन ही नहीं हो पा रहा.
ये भी पढ़ें- पंजाब : आवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला