कैथल: हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण विभाग के चेयरमैन टेकराम कंडेला कैथल पहुंचे और उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले दिनों में बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है, उनको उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के कृषि मंत्री को हम पहले कई बार लिख चुके हैं कि किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाए क्योंकि इस बरसात के कारण किसानों की फसल लगभग तबाह हो चुकी है और किसान मरने की कगार पर हैं.
उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के माध्यम से जिले के डीसी को बोल रखा है कि आप इस बारिश में हुए नुकसान की किसानों की विशेष गिरदावरी करवाएं.
उनसे पूछा गया कि कैथल में उनके विभाग में लेबर डिपार्टमेंट में जो लेबर के सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं वहां कर्मचारी पैसे लेकर सर्टिफिकेट बनाते हैं अगर कोई पैसे ना दे तो उसका सर्टिफिकेट नहीं बनाया जाता. इस पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया लेकिन मैं इसकी जांच जरूर करूंगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से