कैथल: युवाओं के जोश ने शहर की छिपी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे इवेंट जो बड़े शहरों की पहचान बनकर रह गए थे. जो छोटे शहरों के लिए सिर्फ सपना भर थे, उस सपने को कैथल के ही 8 युवाओं की इच्छा शक्ति ने एक मंच दिया है. इस मंच के जरिए छात्र कविता, डांस, नाटक, फोटोग्राफी, संगीत, गायन आदि कलाओं कलाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं.
छात्र इस मंच के लिए सोशल मीडिया का भी बखूबी प्रयोग कर रहे हैं. मंसूबे मंच की आवाज को ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने के लिए बच्चों ने यू-ट्यूब चैनल भी बनाया है. साथ ही इस मंच पर परफॉर्म करने वाले कलाकार और दर्शकों के लिए एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:-फसल बीमा का नहीं मिला पैसा, किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
लाइव प्रोग्राम को देखने के लिए इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस मंच के जरिए कैथल के हर छोटे-बड़े गांव से लेकर शहर तक के सभी बच्चे अपने हुनर को दिखा रहे हैं. मंसूबे मंच इसके लिए हुनरमंद को पुरस्कृत भी करता है.