कैथल: कैथल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ऑटो रिक्शा पर आईटीआई के छात्र सवार होकर जा रहे हैं. इस एक ऑटो रिक्शा पर लगभग 25 से 30 विद्यार्थी सवार हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने शिक्षण संस्थान में पहुंच रहे हैं. इसको रोकने के लिए न सरकार कोई कदम उठा रही है और ना ही पुलिस प्रशासन. एक ऑटो रिक्शा पर सवार ये बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए मौत के सफर पर चल रहे हैं और सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
एक ओर जहां राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों के बेहतरी के दावे कर रही है. वहीं यह वीडियो उनकी दावों के पोल खोल रहा है. जिसमें एक ऑटो रिक्शा पर करीब 20 छात्र सवार होकर अपने संस्थान पहुंच रहे हैं. ये सभी छात्र जिले की एक आईटीआई में पढ़ते हैं. सरकार बेहतरी के लाख दावे कर ले लेकिन हालात सुधारने में न सरकार सफल है और ना ही जिला प्रशासन. ऐसे में इन बच्चों के साथ अगर कोई हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
इसे भी पढ़ें: वीडियो वायरल: सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी, कार के बोनट पर एक शख्स को 5 किलोमीटर तक घसीटा
पुलिस प्रशासन ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन ट्रैफिक नियम तभी लागू होंगे, जब सड़क पर कोई वाहन चलेंगे. यहां लोगों के लिए सरकार की कोई बस नहीं चल रही है. इसलिए जो भी गाड़ी चलती है लोग उसपर सवार हो जाते हैं. जिसके चलते ऐसे नजारे यहां आम बात है.
विद्यार्थीयों ने बताया कि उन्हें शिक्षण संस्थान पहुंचना होता है और यहां पर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं होने के कारण वो मौत का सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. छात्रों ने बताया कि वो जिला प्रशासन से कई बार यह गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें बस की सुविधा दी जाए, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.