कैथल: सिरटा रोड पर देर रात दो समुदायों के बीच में हुए तनाव में जमकर पत्थरबाजी हुई. इस झगड़े में एक पक्ष ने जहां दूसरे पक्ष पर जमकर ईंटें बरसाई. वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने बचाव में ईंटों से ही उनका जवाब दिया.
बुधवार रात हुए इस बड़े झगड़े को सुलझाने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के ऊपर भी ईंटें बरसाई गई और शहर थाना पुलिस को मदद के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस का सहारा लेना पड़ा.
दो समुदायों के बीच हुआ झगड़ा
12 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. दिन भर गली के बाहर पुलिस बल का पहरा रहा. वहीं थाना प्रभारी नन्ही देवी ने ये मानने से इंकार कर दिया कि उन दोनों समुदाय के झगड़े में कोई भी व्यक्ति घायल हुआ है और बीच-बचाव करते हुए पुलिस के ऊपर भी पत्थरबाजी हुई है.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
जब मीडिया ने मौके पर जाकर घटनास्थल का ब्यौरा लिया तो वहां पर एक पक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि ये लड़ाई नशे के ऊपर हुई. उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष नशा बेचता है, लेकिन पुलिस ने ये बात मानने से भी इंकार कर दिया.
वहीं पीड़ित पक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष ने नशे के लिए हमारे ऊपर ईंटें बरसाना शुरू कर दिया, क्योंकि हमने उनकी कई बार शिकायत की है. फिलहाल, दोनों पक्षों के लगभग 4 से 5 लोग घायल होने की बात सामने आई हैं. हालांकि पुलिस इसे मानने से इंकार कर रही है.