ETV Bharat / state

गुहला विधानसभाः 'सुनिए नेताजी' आपकी विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडार ईटीवी भारत की टीम के सामने खुल गया.

suniye netaji
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 6:10 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 8:07 AM IST

कैथलः ईटीवी भारत हरियाणा के विशेष कार्यक्रम सुनिये नेताजी के तहत आज हमने गुलहा विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और जनता से राय जानी कि उनके क्षेत्र में 5 सालों में उनके विधायक ने कितना विकास कराया है और जो वादे चुनाव से पहले विधायक ने उनके बीच में आकर किए थे क्या वो पूरे हुए हैं. गुहला विधानसभा कैथल जिले में आती है जहां से बीजेपी के कुलवंत बाजीगर विधायक हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडार ईटीवी भारत की टीम के सामने खुल गया. ईटीवी भारत की टीम जिस गांव कॉलोनी में जा रही थी वहां समस्याएं लेकर लोग इकट्टा हो जाते थे.

छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे लोग
गुहला के लोगों की समस्याएं देखने में बहुत छोटी लगती हैं. लेकिन आम आदमी के लिए ये समस्याएं बड़ी हैं और सरकारों के लिए तो ये समस्याएं विकराल रही हैं. क्योंकि कोई भी सरकार इनको समस्याओं का समाधान देने में कामयाब नहीं हुई है.

कैथलः ईटीवी भारत हरियाणा के विशेष कार्यक्रम सुनिये नेताजी के तहत आज हमने गुलहा विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और जनता से राय जानी कि उनके क्षेत्र में 5 सालों में उनके विधायक ने कितना विकास कराया है और जो वादे चुनाव से पहले विधायक ने उनके बीच में आकर किए थे क्या वो पूरे हुए हैं. गुहला विधानसभा कैथल जिले में आती है जहां से बीजेपी के कुलवंत बाजीगर विधायक हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडार ईटीवी भारत की टीम के सामने खुल गया. ईटीवी भारत की टीम जिस गांव कॉलोनी में जा रही थी वहां समस्याएं लेकर लोग इकट्टा हो जाते थे.

छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे लोग
गुहला के लोगों की समस्याएं देखने में बहुत छोटी लगती हैं. लेकिन आम आदमी के लिए ये समस्याएं बड़ी हैं और सरकारों के लिए तो ये समस्याएं विकराल रही हैं. क्योंकि कोई भी सरकार इनको समस्याओं का समाधान देने में कामयाब नहीं हुई है.

Intro:ईटीवी भारत के कार्यक्रम सुनिए नेताजी के तहत आज हमने कैथल जिले की विधानसभा गुलहा का जायजा लिया।


Body:ईटीवी भारत हरियाणा के विशेष कार्यक्रम सुनिये नेताजी के तहत आज हमने गुलहा विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया और जनता से राय जानी कि उनके क्षेत्र में 5 सालों में उनके विधायक ने कितना विकास करवाया है और जो वादे चुनाव से पहले विधायक ने उनके बीच में आकर किए थे क्या वह सभी पूरे हुए।

ईटीवी भारत की टीम ने जब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की तो मानो समस्याओं का भंडारण ईटीवी भारत के टीम के सामने खुल गया हो। ईटीवी भारत की टीम जिस गांव कॉलोनी में जाति वहां पर हमारे सामने वहां के निवासी अपने समस्या को बताने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं।
हमने गुलहा के वार्ड नंबर 13 का जायजा लिया तो उनके वहां के निवासी ने कहा कि विधायक ने चुनाव से पहले तो हमारे सामने आकर काफी वादे किए थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल चुके हैं। अब हमने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी उन्होंने कहा पहले आप मेरा कार्यक्रम अपनी कॉलोनी में रखे उसके बाद में आपकी कॉलोनी के लिए ग्रांट दे सकता हूं। हालांकि उनकी एक मुख्य मांग यह थी कि उनकी घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तार निकली हुई है जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इस पर उन्होंने कई बार विधायक से गुहार भी लगाई और कई बार बिजली विभाग से भी मिले लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज जब हमारी टीम सुनिये नेताजी कार्यक्रम में समस्याओं को देखने के लिए गई हुई थी तब हमारी टीम को पता चला कि आज ही हाई वोल्टेज तार टूटने से एक घर में सो रहे कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसका जिम्मेवार उन्होंने विधायक को ठहराया है क्योंकि वह विधायक से कई बार इस चीज की गुहार लगा चुके हैं।

हमने इस विधानसभा के और भी कई जगह का जायजा लिया जब हम ने महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर महिला सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं है ना ही महिलाओं को रोजगार के लिए कोई कदम यहां के विधायक ने उठाया है अगर बात करें तो उनकी कालोनी में ना ही कोई आंगनवाड़ी केंद्र है और ना ही कोई महिलाओं के लिए या बेटियों के लिए सिलाई सेंटर खोला गया है।

वहां के लोगों ने बताया कि बरसात के समय में उनके घरों तक में पानी घुस जाता है जिससे महामारी फैलने का भी खतरा रहता है और साथ ही मलेरिया और डेंगू जैसे रोग भी वहां फैल रहे हैं जिसके आगोश में छोटे बच्चों को और बड़े सभी को वह मच्छर ले रहे हैं।
महिलाओं ने बताया कि घर में पीने के लिए पानी भी दूर की बस्ती या शहर के किसी अन्य स्थान से लेकर आना पड़ता है यहां सीवरेज के पानी में भी गंदगी और गडर का पानी मिलकर आता है जिससे बच्चे और बड़ों को कई बड़ी बीमारियां हो चुकी है।

शहर में कई कॉलोनियों में अभी कच्ची सड़के ही पड़ी हुई हैं अगर किसी कॉलोनी में नई सड़क की अगली बनाई गई उसमें अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया जो कुछ ही समय में उखड़ कर गड्ढे बन गए हैं।
जब हम एक कॉलोनी और में गए वहां पर देखा सीवरेज के गड्ढे मेन हॉल पूरी तरह से खुले हैं अगर कोई बच्चा उसमे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा जितना ही लापरवाह यहां का विधायक है उतनी लाभ रो हाउस के विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी व अधिकारी भी दिखाई देते हैं।

अगर हम स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो वहां के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भी भारी कमी है अगर कोई टेस्ट किसी मरीजों करवाना होता है तो उसके लिए भिन्न को दूसरे शहर में जाना पड़ता है अगर कोई बीमारी उन्हें हो जाती है तो उसके लिए भी उन्हें दूसरे शहर में जाना पड़ता है क्योंकि उनके हॉस्पिटल में डॉक्टरों का बहुत अभाव है।
शहर के बाहरी तरफ एक फोर लाइन रोड का काम शुरू किया गया था लेकिन स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह रोड प्रशासन के कागजी कार्रवाई में तो बनकर कभी का तैयार हो गया लेकिन हमारी तस्वीरों में आप देख सकते हो कि उसका काम बीच में ही पड़ा है और शहरवासी इसे बहुत परेशान है।

सबसे बड़ी जो समस्या इस विधानसभा के लोगों को है वह नशे की समस्या पंजाब के बॉर्डर से लगने के कारण यहां पर नशा काफी ज्यादा सक्रिय हो गया है युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता इसीलिए वह नशे की तरफ बढ़ रहे हैं वहां के लोगों ने कहा कि अगर हमारे युवाओं को रोजगार मिले कोई फैक्ट्री कोई कारखाने यहां पर लगाया जाए तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह नशे की तरफ ना जा कर अपने काम पर ध्यान देंगे वहीं पर नशा बेचने के लिए भी कुछ लोगों ने विधायक के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा ही नसे को एक विशेष समुदाय के लोग बेचते आ रहे हैं जिनके ऊपर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती।

जिस क्षेत्र में हमारी टीम गई वहां के लोगों में मौजूदा विधायक को लूट बाजीगर के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला क्योंकि विधायक ने अपना तो विकास करवाया है लेकिन अपने क्षेत्रवासियों का नहीं करवाया कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सरकार ऊपर से पैसे तो विकास के लिए जोड़ देती है लेकिन विधायक उन पैसों को विकास कार्य में लगाकर अपना विकास करते आ रहे हैं।

शहर में बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं है और हम अगर गंदगी की बात करें तो शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं जिससे बीमारियां भी फैलती हैं।

और हमने विधायक साहब के क्षेत्र का जब दौरा किया तो बिजली विभाग द्वारा इतनी लापरवाही देखने को मिली की बिजली के मीटर खंभों पर बिल्कुल नीचे लगा रखे हैं ।जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है वही कॉलोनी में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं जो उनको हाथ लगा सकते हैं और उससे उनकी मौत की भी हो सकती है और कोई अन्य घटना भी उनके साथ हो सकती है।

हर छोटी चीज से लेकर बड़ी चीज तक की समस्या इस विधानसभा क्षेत्र में हमें देखने को मिली चाहे वह सीवरेज की समस्या हो बिजली की समस्या हो और रोजगार की समस्या हो या महिलाओं की सुरक्षा की बात हो महिलाओं को रोजगार देने की बात हो महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की बात हो या यहां की सड़कों की बात हो हर तरह से ही है प्रशासन और सरकार भी विफल दिखी।


Conclusion:अगर हम बात करें गुलहा विधानसभा की गुलहा विधानसभा के लोग मौजूदा विधायक कुलवंत बाजीगर से खासे नाराज दिखते हैं और उनके क्षत्र में विकास कार्य ना किए जाने पर उनके अंदर गुस्सा भी देखने को मिलता है जिसका परिणाम भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा और जो वादे भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर ने चुनाव से पहले किये थे वह भी पूरे नहीं किए इससे कुलवंत बाजीगर के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का गुलहा विधानसभा से गणित भी बिगड़ता दिखाई दे रहा है।

गुलहा विधानसभा से मुनीश कुमार की रिपोर्ट।
Last Updated : Aug 2, 2019, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.