ETV Bharat / state

पुरानी हवेली की खुदाई में निकले 100 साल पुराने चांदी के सिक्के, ग्रामीणों में लगी लूटने की होड़

जैसे ही सिक्कों की सूचना ग्रामीणों को मिली सभी ग्रामीण पुरानी हवेली की ओर दौड़ पड़े. जिसके बाद खुदाई के दौरान ही ग्रामीण चांदी के सिक्के अपनी जेबों में भरने लगे.

kaithal old silver coins found
हवेली खोदी तो निकले पुराने चांदी के सिक्के
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 11:32 AM IST

कैथल: राजा-महाराजाओं की पुरानी हवेलियों से चांदी और सोने के सिक्के निकलते आपने भी फिल्मों में ही देखेंगे होंगे, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है कैथल जिले के हरसौला गांव में. जहां एक पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान चांदी के कई पुराने सिक्के मिले हैं. सिक्के करीब 100 साल पुराने बताए जा रहे हैं.

इससे पहले ही की पुलिस को इसकी सूचना मिल पाती. गांव के लोग वहां पहुंच गए और खुदाई के दौरान ही सिक्के अपनी जेब में भरने लगे. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची खजाना ग्रामीण जेबों में भरकर गायब हो चुके थे.

हवेली खोदी तो निकले पुराने चांदी के सिक्के

जानकारी के मुताबिक गांव में नाथू राम सेठ की एक पुरानी हवेली थी. इसे हाल ही मे पाल नाम के एक व्यक्ति ने खरीद लिया था. अब इस हवेली को गिराकर इस पर मकान निर्माण करने के लिए खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान जेसीबी चालक मनजीत को अचानक जेसीबी के सामने चांदी के सिक्के दिखाई पड़े.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद

देखते ही देखते हवेली की जमीन से चांदी के कई पुराने सिक्के निकलने लगे. इसके बाद पहले खुदाई कर रहे मजदूरों ने अपनी जेब में सिक्के भरे. जैसे ही ग्रामीणों को सिक्कों की सूचना मिली तो देखते ही देखते ग्रामीणों का हजूम हवेली की ओर दौड़ा. ग्रामीणों के दीवारों के साथ-साथ मिट्टी भी कई बार कुरेदी. ऐसे में जिसके हाथ जो भी लगा वो लेकर चलता बना.

कोई शिकायत नहीं मिली है: पुलिस
तितरम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरसौला में ग्रामीण एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने पर टीम वहां पर पहुंची तो वहां पुरानी हवेली थी और वहां से ग्रामीण जा चुके थे. अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.

कैथल: राजा-महाराजाओं की पुरानी हवेलियों से चांदी और सोने के सिक्के निकलते आपने भी फिल्मों में ही देखेंगे होंगे, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है कैथल जिले के हरसौला गांव में. जहां एक पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान चांदी के कई पुराने सिक्के मिले हैं. सिक्के करीब 100 साल पुराने बताए जा रहे हैं.

इससे पहले ही की पुलिस को इसकी सूचना मिल पाती. गांव के लोग वहां पहुंच गए और खुदाई के दौरान ही सिक्के अपनी जेब में भरने लगे. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची खजाना ग्रामीण जेबों में भरकर गायब हो चुके थे.

हवेली खोदी तो निकले पुराने चांदी के सिक्के

जानकारी के मुताबिक गांव में नाथू राम सेठ की एक पुरानी हवेली थी. इसे हाल ही मे पाल नाम के एक व्यक्ति ने खरीद लिया था. अब इस हवेली को गिराकर इस पर मकान निर्माण करने के लिए खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान जेसीबी चालक मनजीत को अचानक जेसीबी के सामने चांदी के सिक्के दिखाई पड़े.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद

देखते ही देखते हवेली की जमीन से चांदी के कई पुराने सिक्के निकलने लगे. इसके बाद पहले खुदाई कर रहे मजदूरों ने अपनी जेब में सिक्के भरे. जैसे ही ग्रामीणों को सिक्कों की सूचना मिली तो देखते ही देखते ग्रामीणों का हजूम हवेली की ओर दौड़ा. ग्रामीणों के दीवारों के साथ-साथ मिट्टी भी कई बार कुरेदी. ऐसे में जिसके हाथ जो भी लगा वो लेकर चलता बना.

कोई शिकायत नहीं मिली है: पुलिस
तितरम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरसौला में ग्रामीण एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने पर टीम वहां पर पहुंची तो वहां पुरानी हवेली थी और वहां से ग्रामीण जा चुके थे. अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.