कैथल: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सिंचाई मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला (88) का रविवार देर रात निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. शमशेर सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पिता हैं.
लंबा राजनीतिक करियर
शमशेर सिंह सुरजेवाला ने आपराधिक और न्यायशास्त्र विशेषज्ञता वाले वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. राजनैतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के एमडी के चुनाव से की. उसके बाद 1961-64 तक कैथल के कलायत से पंचायत समिति के मेंबर रहे. शमशेर सिंह वर्ष 2005 से 2009 तक कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.
जीवन में पांच बार 1967, 1977, 1982, 1991 और 2005 में वे विधायक रहे. इसके अलावा शमशेर सिंह सुरजेवाला ने दो बार 1992 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी सुरजेवाला रहे.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चार बार राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं. शमशेर सिंह सुरजेवाला 1993 में राज्य सभा संसद सदस्य रहे हैं. उन्होंने कैथल में विधायक रहते हुए राजकीय भीमराव आंबेडकर कॉलेज, नया बस अड्डा, नया सिविल अस्पताल, ड्राइविंग स्कूल खुलवाने का काम किया.
कैथल, नरवाना और हाई कोर्ट चंडीगढ़ बार एसोसिएशन के मेंबर भी रहे जिसको देखते हुए कैथल बार एसोसिएशन ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए 1 मिनट का मौन रखा और 1 दिन का वर्क सस्पेंड भी किया.
ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर सीएम का बयान, कहा- टेक्निकल बात है जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा