कैथल/गुहला चीका: खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में उस वक्त अनोखा मामला देखने को मिला जब हल्का गुहला के गांव अजीमगढ़ की सरपंच और उसके पति ब्लॉक पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. सरपंच ने आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत का तमाम रिकॉर्ड पंचायत सचिव को दिया गया था, लेकिन वो अब उसे वापस नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही सरपंच ने घोटाला होने की आशंका भी जाहिर की.
इस बारे में जानकारी देते हुए अजीमगढ़ की सरपंच हरविंदर कौर ने बताया कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय चीका से पंचायत सचिव परमवीर उनसे उनकी ग्राम पंचायत का तमाम रिकॉर्ड लेकर गए थे, लेकिन काफी दिनों के बाद भी उन्होंने ग्राम पंचायत का लेखा-जोखा वापस नहीं किया है.
ये भी पढ़िए: कैथल में रिलायंस स्मार्ट के बाहर किसानों का प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि वो इस बारे में कई बार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी से मिल चुकी हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कई अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दे चुकी हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उन्हें उनकी पंचायत का लेखा-जोखा जल्द से जल्द प्रदान किया जाए.