ETV Bharat / state

कैथल में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दिखाई हरी झंडी

कैथल में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें.

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:15 PM IST

run for youth marathon organized in kaithal
कैथल में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन

कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जिले के महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम मेंस्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें.

युवा अपने जीवन के लक्ष्य का करें निर्धारण: कमलेश ढांडा
मैराथन को संबोधित करते हुए कमलेश ढांडा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदर्भ में कहा कि उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ था और उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ था.

कैथल में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन

उन्होंने शिकागो में आयोजित समारोह में भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि युवा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करें.

इसे भी पढ़ें: भिवानी: 'रन फॉर यूथ' मैराथन का आयोजन, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी

सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें: कमलेश ढांडा
कमलेश ढांडा ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेलों को खेल भावना से खेलें और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

इन सुविधाओं में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया जाता है और उन्हें उच्च पद भी प्रदान किए जा रहे हैं. खिलाडिय़ों का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहें. नशे की लत जीवन को बर्बाद कर देती है.

यह मैराथन स्टेडियम परिसर से शुरू होकर पेहवा चौक, छोटू राम चौक, आरकेएसडी कॉलेज होते हुए वापस स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई. इस मैराथन में 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जिले के महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम मेंस्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें.

युवा अपने जीवन के लक्ष्य का करें निर्धारण: कमलेश ढांडा
मैराथन को संबोधित करते हुए कमलेश ढांडा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदर्भ में कहा कि उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ था और उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ था.

कैथल में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन

उन्होंने शिकागो में आयोजित समारोह में भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि युवा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करें.

इसे भी पढ़ें: भिवानी: 'रन फॉर यूथ' मैराथन का आयोजन, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी

सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें: कमलेश ढांडा
कमलेश ढांडा ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेलों को खेल भावना से खेलें और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

इन सुविधाओं में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया जाता है और उन्हें उच्च पद भी प्रदान किए जा रहे हैं. खिलाडिय़ों का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहें. नशे की लत जीवन को बर्बाद कर देती है.

यह मैराथन स्टेडियम परिसर से शुरू होकर पेहवा चौक, छोटू राम चौक, आरकेएसडी कॉलेज होते हुए वापस स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई. इस मैराथन में 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Intro:राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।Body:हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने युवाओं का आह्वïान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहें तथा सभ्य व सुसंस्कृत समाज का निर्माण करें। सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलों को खेलते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें नकद धनराशि तथा रोजगार उपलब्ध करवाना भी शामिल हैं।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा जिला प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में रन फॉर यूथ मैराथन को रवाना करने से पूर्व उपस्थितगण को संबोधित कर रही थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदर्भ में कहा कि उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ था तथा उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ था। उन्होंने शिकागो में आयोजित समारोह में भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि युवा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करें।
कमलेश ढांडा ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेलों को खेल भावना से खेेलें तथा राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इन सुविधाओं में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया जाता है तथा उन्हें उच्च पद भी प्रदान किए जा रहे हैं। खिलाडिय़ों का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने युवाओं का आह्वïान करते हुए कहा कि सभी युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहें। नशे की लत जीवन को बर्बाद कर देती है।
Conclusion:महिला एवं बाल विकास राज्य श्रीमती कमलेश ढांडा रन फॉर यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ स्वयं भी मैराथन का हिस्सा बनी। उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज, उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर, नगराधीश जगदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने मैराथन में हिस्सा लिया। यह मैराथन स्टेडियम परिसर से शुरू होकर पेहवा चौक, छोटू राम चौक, आरकेएसडी कॉलेज होते हुए वापिस स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई। इस मैराथन में 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शिक्षा विभाग, खेल विभाग व अन्य विभागों के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.