कैथल: पंजाब व हरियाणा में (Robbery and extortion in Punjab-Haryana) लूटपाट और हत्या करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों (robbery gang arrested in Kaithal) को कैथल सीआईए पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पटियाला के एक व्यापारी की हत्या करने की सुपारी ली थी. बदमाश इस वारदात को अंजाम दे पाते इससे पहले ही वे आपस में उलझ गए. रुपयों को लेकर हुए इस विवाद में उन्होंने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी. कैथल पुलिस (Kaithal CIA team caught) ने महज 48 घंटे में ही गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.
कैथल एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि 2 दिन पहले सोनीपत के खरखोदा निवासी आशीष की उनके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस मामले की जांच सीआईए वन टीम को सौंपी गई थी. जिसने 48 घंटे से भी कम समय में हत्या की इस गुत्थी को सुलझा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में राज्य स्तरीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: कैथल में ऊपरवाला सब देख रहा है! पुलिस ने शहर में लगाये 32 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 5 दिसंबर को पुंडरी के फरल गांव में शराब पी, इसी दौरान चारों आरोपियों का रुपयों को लेकर आपस में ही झगड़ा हो गया. इसी बीच आशीष ने अपना रिवाल्वर अपने ही साथी गुरप्रीत पर तान दिया. इस पर इन्हीं के साथी नवदीप ने आशीष को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एसपी ने बताया कि मृतक आशीष का मोबाइल घटनास्थल पर ही मिल गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पटियाला के व्यापारी की रेकी की: एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि मृतक आशीष अपने तीन साथियों के साथ फरल गांव आया था. यह चारों मिलकर पटियाला के एक व्यापारी का मर्डर करने वाले थे. इसके लिए इन्होंने सुपारी भी ली हुई थी. आरोपियों ने व्यापारी की रेकी भी की थी लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही यह आपस में ही उलझ गए.
पढ़ें: करनाल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
मुख्य सरगना अभी है फरार: आरोपियों के बिश्नोई गैंग के साथ लिंक के सवाल पर एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के गिरोह का सरगना गोहाना निवासी सोनू है. उसी ने व्यापारी की हत्या करने के लिए इन आरोपियों को हायर किया था. मुख्य सरगना सोनू का लिंक किस गिरोह के साथ है, इस बारे में पुलिस पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा. मुख्य आरोपी सोनू अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.