ETV Bharat / state

कैथल में दो लुटेरे गिरफ्तार, बजुर्गों को बनाते थे निशाना, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा - कैथल में लूट के आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की आरोपी पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं. जो बुजुर्गों को निशाना बनाते थे.

robbery accused arrested in kaithal
robbery accused arrested in kaithal
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:28 PM IST

कैथल में शख्स से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिफ्तार किया है. कैथल निवासी रमेश लाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 अप्रैल को वो अपना काम खत्म कर घर के लिए स्कूटी पर निकला था. रात डेढ़ बजे के करीब सीवन गेट पर बाइक सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगा दी. जिसके बाद दोनों ने रमेश के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी और करीब सात हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. कैथल पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान बलजीत और भारत भूषण के रूप में हुई है. ये दोनों ही आरोपी इस तरह की करीब चार वारदात को पहले भी अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों ही नशे के आदी हैं. पहले भी दोनों आरोपी संगरुर पजांब में स्नैचिंग की वारदात कर चुके हैं. जिसके बाद दोनों संगरुर जेल में रहे. दोनों आरोपी बड़े बुजर्गों को टारगेट बनाते थे ताकि बुर्जग उन्हें पहचान ना सके या फिर उनकी बाइक का नंबर ना देख सके, या फिर वो उनका पीछा ना कर सके. किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों पहले उस क्षेत्र की रेकी करते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

मौका देख कर दोनों लूट की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों ने इससे पहले 10 अप्रैल 2023 को चीका गुहला रोड पर एक व्यक्ति से अगूंठी और 2500 रुपये छीने थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि जो भी उन्होंने वारदात में लूटपाट की है. उस माल को बरामद किया जा सके.

कैथल में शख्स से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिफ्तार किया है. कैथल निवासी रमेश लाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 अप्रैल को वो अपना काम खत्म कर घर के लिए स्कूटी पर निकला था. रात डेढ़ बजे के करीब सीवन गेट पर बाइक सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगा दी. जिसके बाद दोनों ने रमेश के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी और करीब सात हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. कैथल पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान बलजीत और भारत भूषण के रूप में हुई है. ये दोनों ही आरोपी इस तरह की करीब चार वारदात को पहले भी अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों ही नशे के आदी हैं. पहले भी दोनों आरोपी संगरुर पजांब में स्नैचिंग की वारदात कर चुके हैं. जिसके बाद दोनों संगरुर जेल में रहे. दोनों आरोपी बड़े बुजर्गों को टारगेट बनाते थे ताकि बुर्जग उन्हें पहचान ना सके या फिर उनकी बाइक का नंबर ना देख सके, या फिर वो उनका पीछा ना कर सके. किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों पहले उस क्षेत्र की रेकी करते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गाड़ी लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

मौका देख कर दोनों लूट की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों ने इससे पहले 10 अप्रैल 2023 को चीका गुहला रोड पर एक व्यक्ति से अगूंठी और 2500 रुपये छीने थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि जो भी उन्होंने वारदात में लूटपाट की है. उस माल को बरामद किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.