कैथल: 71वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल चीका के प्रांगण में बड़े ही धुम धाम से मनाया गया. समारोह में उपमंडलाधीश शशि वसुंधरा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
देश के रणबांकुरों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में शशि वसुंधरा ने देश को आजादी दिलाने वाले असंख्य वीर शहीदों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि देश के रणबाकुरों ने स्वाधीनता प्राप्ती के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी, और देश को आजाद कराकर ही दम लिया. उन्होंने कहा कि आजादी प्राप्ति के बाद देशवासियों ने अपना संविधान बनाया और इस संविधान में समाहित दिशा निर्देशों के चलते आज भारतवर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.
इसे भी पढ़ें:सोनीपत: गणतंत्र दिवस समारोह में छात्रों का आपस में झगड़ा, सुआ मारकर छात्र को किया घायल
देश की आजादी में हरियाणा का योगदान अहम: शशि वसुंधरा
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आजाद करवाने में हरियाणा प्रदेश के शूरवीरों की भूमिका को भी हमेशा याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता की रक्षा के लिए यहां के वीरों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. देश भक्तों की शहादत के कारण आज समुचा भारत वर्ष आजादी की खुली हवा में सांस ले रहा है.
स्कूली छात्रों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर कई स्कूली छात्र-छात्राओं ने मास पीटी में हिस्सा लिया और प्रदेश व देश की संस्कृति को प्रदर्शित करते अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उपमंडलाधीश ने कार्यक्रम में परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं,छात्र-छात्राओं और अन्य विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया.