कैथल: आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरएसएस और बीजेपी पर दलित-पिछड़ा विरोधी होने और आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़िए:हुड्डा के चुनावी 'घोषणा पत्र' पर सीएम की चुटकी, बोले 'ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी'
'बीजेपी का पिछड़ा और दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का दलित और पिछड़ा विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक एंजेडा है कि वो बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान का तिरस्कार करें. बीजेपी सिर्फ दलितों, गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों को संविधान में दिए अधिकारों को अपने पांव तले कुचलने का काम कर रही है.
ये भी पढ़िए:भूपेंद्र हुड्डा की परिवर्तन रैली पर बोले तंवर, 'हाईकमान को करूंगा शिकायत'
हन भागवत ने क्या कहा था ?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन लोगों के बीच इस पर सद्भावपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए. भागवत ने कहा कि उन्होंने पहले भी आरक्षण पर बात की थी लेकिन इससे काफी हंगामा मचा और पूरी चर्चा वास्तविक मुद्दे से भटक गई. उन्होंने कहा कि आरक्षण का पक्ष लेने वालों को उन लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए जो इसके खिलाफ हैं और इसी तरह से इसका विरोध करने वालों को इसका समर्थन करने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए.