ETV Bharat / state

सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:28 PM IST

बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज कैथल में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तमाम जरूरी चीजों के दाम बढ़ाकर 1 अप्रैल से आम लोगों पर 1 लाख 25 करोड़ का बोझ लाद दिया है.

kaithal congress protest
kaithal congress protest

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सुरजेवाला ने कैथल के जवाहर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना भी दिया. इसके बाद नवग्रह चौक तक रोष प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सुरजेवाला ने कहा कि गैस की कीमत दुनिया में सबसे महंगी, पेट्रोल व डीजल की महंगाई दुनिया में तीसरे और आठवें स्थान पर. महंगाई और गर्मी, दोनों आसमान छू रहे हैं और लोग पिस रहे हैं. महंगाई डायन ने जनता का पैसा लूट लिया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ 'मूल्य वृद्धि' ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन का बदला भारत के किसानों से लेने की कोशिश कर रही है. 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर इसे 1200 रु. प्रति बैग से 1350 रु. प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है. भारत के किसान हर साल 1,20,00,000 टन (1.20 लाख करोड़ टन) डीएपी खाद का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डीएपी खाद का मूल्य बढ़ने से देश के किसानों पर 3,600 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

kaithal congress protest
सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- महंगाई पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, बोले- 'भाजपा का नया नारा, अबकी बार जेबकतरी सरकार'

सुरजेवाला ने कहा कि 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार द्वारा साल 2020-21 में 28,458 करोड़ रु. का वार्षिक टोल टैक्स एकत्रित किया गया था. साल 2021-22 में टोल टैक्स के बढ़कर 34,000 करोड़ रु. (नितिन गडकरी के अनुसार) तक पहुंचने का अनुमान था. 18 प्रतिशत वृद्धि से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लोगों पर 6,120 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. दवाईयां महंगी, घर का सपना भारतीयों के लिए मृगतृष्णा बन गया है. कार खरीदना महंगा करा दिया है साथ ही टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी, मोबाइल की कीमतों में आग लगी हुई है. नागरिक के जीवन से जुड़ा कोई पहलू नहीं है, जिसके मूल्यों में वृद्धि नहीं की गई है.

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सुरजेवाला ने कैथल के जवाहर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना भी दिया. इसके बाद नवग्रह चौक तक रोष प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सुरजेवाला ने कहा कि गैस की कीमत दुनिया में सबसे महंगी, पेट्रोल व डीजल की महंगाई दुनिया में तीसरे और आठवें स्थान पर. महंगाई और गर्मी, दोनों आसमान छू रहे हैं और लोग पिस रहे हैं. महंगाई डायन ने जनता का पैसा लूट लिया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ 'मूल्य वृद्धि' ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन का बदला भारत के किसानों से लेने की कोशिश कर रही है. 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर इसे 1200 रु. प्रति बैग से 1350 रु. प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है. भारत के किसान हर साल 1,20,00,000 टन (1.20 लाख करोड़ टन) डीएपी खाद का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डीएपी खाद का मूल्य बढ़ने से देश के किसानों पर 3,600 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

kaithal congress protest
सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- महंगाई पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, बोले- 'भाजपा का नया नारा, अबकी बार जेबकतरी सरकार'

सुरजेवाला ने कहा कि 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार द्वारा साल 2020-21 में 28,458 करोड़ रु. का वार्षिक टोल टैक्स एकत्रित किया गया था. साल 2021-22 में टोल टैक्स के बढ़कर 34,000 करोड़ रु. (नितिन गडकरी के अनुसार) तक पहुंचने का अनुमान था. 18 प्रतिशत वृद्धि से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लोगों पर 6,120 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. दवाईयां महंगी, घर का सपना भारतीयों के लिए मृगतृष्णा बन गया है. कार खरीदना महंगा करा दिया है साथ ही टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी, मोबाइल की कीमतों में आग लगी हुई है. नागरिक के जीवन से जुड़ा कोई पहलू नहीं है, जिसके मूल्यों में वृद्धि नहीं की गई है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.