कैथल: पूरे हरियाणा में निकाले गए पीटीआई टीचरों का धरना प्रदर्शन जारी है. ये पीटीआई टीचर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे टीचरों का कहना है कि सरकार जब तक उन्हें दोबारा नौकरी पर नहीं रखती तब तक वे ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे.
हटाए गए अध्यापक सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के समय में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्राइवेट विभाग और कंपनियों से अपील करते हैं कि कोई भी अपने कर्मचारी को नौकरी से ना निकाले, लेकिन इसी समय उनकी सरकार पीटीआई टीचरों को उनकी नौकरी से निकाल रही है.
उन्होंने कहा कि जब हम नौकरी पर लगे थे तो हमने सरकार द्वारा निर्धारित हर चरण को पूरा किया था और अपनी योग्यता के आधार पर ही हमें नौकरी मिली थी.
ये भी पढ़ें-खेती को आसान बनाने के लिए कृषि लागत और मूल्य आयोग ने तैयार की 6 कार्य समूह की रिपोर्ट
लेकिन सरकार ने हमें एकदम घर पर बिठा दिया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी नौकरी प्राप्ति में कोई गड़बड़ है, तो हमें हटा दिया जाए लेकिन हम अपनी कड़ी मेहनत के साथ ही नौकरी पर लगे थे.