ETV Bharat / state

कैथल में बिना NOC संचालित हो रहे हैं 25 से ज्यादा निजी अस्पताल, सो रहे नगर परिषद अधिकारी - ईटीवी भारत हरियाणा न्यूज

कैथल में करीब 25 अस्पताल बिना NOC और नक्शा पास करवाए (Hospitals without NOC in Kaithal) संचालित हो रहे हैं. मीडिया में मामला आने के बाद नगर परिषद की नींद खुली और अब प्रशासन इनका सर्वे कराकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

Private hospitals in Kaithal hospitals operated without NOC in Kaithal city council kaithal
कैथल में बिना NOC संचालित हो रहे हैं 25 निजी अस्पताल, मामला उजागर होने पर खुली नगर परिषद की नींद, सर्वे कर कार्रवाई करने की दी चेतावनी
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:36 PM IST

कैथल में 25 से ज्यादा निजी अस्पताल बिना NOC के चल रहे हैं.

कैथल: शहर में 25 से ज्यादा निजी अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए और गलत NOC लेकर (Hospitals without NOC in Kaithal) संचालित किए जा रहे हैं. यह अस्पताल नगर परिषद (city council kaithal) के नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य कर रहे हैं. शहर में एक-दो निजी अस्पतालों को छोड़ दें तो बाकी किसी अस्पताल ने नगर परिषद से नक्शा स्वीकृत नहीं करवाया है. इतना ही नहीं कुछ अस्पतालों ने तो फार्म हाउस के नाम पर एनओसी ले रखी है, इस संबंध में कोर्ट में भी केस चल रहा है.

आश्चर्य की बात यह है कि यह सभी अस्पताल करीब 20 से 25 सालों से संचालित किए जा रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक कैथल नगर परिषद (Municipal Council Kaithal) के किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. मीडिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कैथल में कई अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए चल रहे हैं, जबकि नियमानुसार बिल्डिंग बनाने से पहले उसका नक्शा पास करवाना अनिवार्य होता है. ऐसे अस्पतालों का सर्वे करवाया जा रहा है. उसके बाद इन सभी को नोटिस दिया जाएगा. इसके बावजूद अस्पताल नक्शा पास नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Private hospitals in Kaithal hospitals operated without NOC in Kaithal city council kaithal
कैथल में बिना NOC संचालित हो रहे हैं 25 निजी अस्पताल

पढ़ें: अंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म होने से बढ़ी परेशानी, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

बिना एनओसी के कैसे हुआ निर्माण: ईओ कुलदीप मलिक ने बताया कि शहर के कुछ अस्पतालों ने गलत तरीके से अस्पताल की जगह फार्म हाउस और कमर्शियल व रेजिडेंशियल के नाम से गलत एनओसी ले रखी है. कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, शेष की जांच करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद प्रशासन अब बिना नक्शा पास करवाए और गलत तरीके से एनओसी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है. बड़ा सवाल यह है कि जब यह इमारतें बन रही थी, उस दौरान नगर परिषद ने इनके कार्य को क्यों नहीं रुकवाया ?

पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने का मामला: विभागों ने नहीं दिया नगर परिषद के नोटिस का जवाब

कैथल में 25 से ज्यादा निजी अस्पताल बिना NOC के चल रहे हैं.

कैथल: शहर में 25 से ज्यादा निजी अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए और गलत NOC लेकर (Hospitals without NOC in Kaithal) संचालित किए जा रहे हैं. यह अस्पताल नगर परिषद (city council kaithal) के नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य कर रहे हैं. शहर में एक-दो निजी अस्पतालों को छोड़ दें तो बाकी किसी अस्पताल ने नगर परिषद से नक्शा स्वीकृत नहीं करवाया है. इतना ही नहीं कुछ अस्पतालों ने तो फार्म हाउस के नाम पर एनओसी ले रखी है, इस संबंध में कोर्ट में भी केस चल रहा है.

आश्चर्य की बात यह है कि यह सभी अस्पताल करीब 20 से 25 सालों से संचालित किए जा रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक कैथल नगर परिषद (Municipal Council Kaithal) के किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. मीडिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कैथल में कई अस्पताल बिना नक्शा पास करवाए चल रहे हैं, जबकि नियमानुसार बिल्डिंग बनाने से पहले उसका नक्शा पास करवाना अनिवार्य होता है. ऐसे अस्पतालों का सर्वे करवाया जा रहा है. उसके बाद इन सभी को नोटिस दिया जाएगा. इसके बावजूद अस्पताल नक्शा पास नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Private hospitals in Kaithal hospitals operated without NOC in Kaithal city council kaithal
कैथल में बिना NOC संचालित हो रहे हैं 25 निजी अस्पताल

पढ़ें: अंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म होने से बढ़ी परेशानी, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

बिना एनओसी के कैसे हुआ निर्माण: ईओ कुलदीप मलिक ने बताया कि शहर के कुछ अस्पतालों ने गलत तरीके से अस्पताल की जगह फार्म हाउस और कमर्शियल व रेजिडेंशियल के नाम से गलत एनओसी ले रखी है. कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, शेष की जांच करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद प्रशासन अब बिना नक्शा पास करवाए और गलत तरीके से एनओसी लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है. बड़ा सवाल यह है कि जब यह इमारतें बन रही थी, उस दौरान नगर परिषद ने इनके कार्य को क्यों नहीं रुकवाया ?

पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने का मामला: विभागों ने नहीं दिया नगर परिषद के नोटिस का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.