ETV Bharat / state

कैथल: परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च, पहले दिन मिली प्रिंटिंग में कई गलतियां - कैथल परिवार पहचान पत्र योजना

सीएम मनोहर लाल ने आज पंचकूला से परिवार पहचान पत्र योजना की शुरूआत की है, लेकिन योजना के पहले ही दिन कई लाभार्थियों के नाम में प्रिंटिंग गलती देखने को मिली.

printing mistake in family identity card haryana
परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च,पहले दिन ही मिली प्रिंटिंग में कई गलतियां
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:23 PM IST

कैथल: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को पंचकूला में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम हर जिला स्तर पर आयोजित किया गया और जो भी इस योजना के लाभार्थी हैं, उनमें से ज्यादातर को आज परिवार पहचान पत्र भी दे दिए गए.

परिवार पहचान पत्र के लॉन्च होने के पहले ही दिन प्रिंटिंग में कई तरह की गलतियां देखने को मिली. पहचान पत्र पाने वाले कई लाभार्थियों के नाम कार्ड में गलत छपे मिले. कैथल के एक लाभार्थी, जो परिवार का मुखिया है उसका नाम कार्ड में वासुदेव की जगह वासू छपा मिला.

परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च,पहले दिन ही मिली प्रिंटिंग में कई गलतियां

ये भी पढ़िए: कोरोना की जंग जीतेगा हरियाणा! प्रदेश में बेड और वेंटिलेटर इतनी संख्या में उपलब्ध

परिवार पहचान पत्र के लाभार्थी रमेश ने बताया कि आज ही उनको ये पहचान पत्र वितरित किए गए हैं और जब उन्होंने कार्ड देखा तो उसमें उनके पिता का नाम गलत निकला. उन्होंने कहा कि वैसे भी कार्ड ठीक कराने में काफी वक्त लग जाता है. अब ऐसे में नाम की गलती ठीक कराने में उन्हें काफी वक्त लग जाएगा.

परिवार पहचान पत्र की खासियत

  • हरियाणा में सभी परिवारों की मौलिक जानकारी का डिजिटल तौर पर संग्रहण होगा.
  • पात्र लाभार्थियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • पहचान पत्र की जानकारी गोपनीय और सुरक्षित होगी.
  • जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी.
  • सभी नागरिकों को 8 अंकों का पहचान नंबर जारी होगा.
  • सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा.
  • बार-बार दूसरे पहचान पत्र प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • पहचान पत्र के साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है.

कैथल: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च कर दी गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को पंचकूला में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम हर जिला स्तर पर आयोजित किया गया और जो भी इस योजना के लाभार्थी हैं, उनमें से ज्यादातर को आज परिवार पहचान पत्र भी दे दिए गए.

परिवार पहचान पत्र के लॉन्च होने के पहले ही दिन प्रिंटिंग में कई तरह की गलतियां देखने को मिली. पहचान पत्र पाने वाले कई लाभार्थियों के नाम कार्ड में गलत छपे मिले. कैथल के एक लाभार्थी, जो परिवार का मुखिया है उसका नाम कार्ड में वासुदेव की जगह वासू छपा मिला.

परिवार पहचान पत्र योजना लॉन्च,पहले दिन ही मिली प्रिंटिंग में कई गलतियां

ये भी पढ़िए: कोरोना की जंग जीतेगा हरियाणा! प्रदेश में बेड और वेंटिलेटर इतनी संख्या में उपलब्ध

परिवार पहचान पत्र के लाभार्थी रमेश ने बताया कि आज ही उनको ये पहचान पत्र वितरित किए गए हैं और जब उन्होंने कार्ड देखा तो उसमें उनके पिता का नाम गलत निकला. उन्होंने कहा कि वैसे भी कार्ड ठीक कराने में काफी वक्त लग जाता है. अब ऐसे में नाम की गलती ठीक कराने में उन्हें काफी वक्त लग जाएगा.

परिवार पहचान पत्र की खासियत

  • हरियाणा में सभी परिवारों की मौलिक जानकारी का डिजिटल तौर पर संग्रहण होगा.
  • पात्र लाभार्थियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • पहचान पत्र की जानकारी गोपनीय और सुरक्षित होगी.
  • जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी.
  • सभी नागरिकों को 8 अंकों का पहचान नंबर जारी होगा.
  • सभी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा.
  • बार-बार दूसरे पहचान पत्र प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • पहचान पत्र के साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.