कैथल: हरियाणा में हर रोज सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है लेकिन इस बार के चुनाव में किसी पार्टी के लिए राह इतनी भी आसान होती नहीं दिख रही है. कांग्रेस के धुरंधरों को हराने के लिए बीजेपी ने सारी रणनीति बना ली है.
कैथल में अब तक 6 बार जीती कांग्रेस
अगर कैथल की बात करें तो. कैथल में 1967 से लेकर 2014 तक कुल 12 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें से कांग्रेस 6 बार जीती है. साल 2005 में इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक लीला राम को हराकर रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला ने जीत हासिल की थी.
तब से अभी तक इस सीट पर कांग्रेस का ही वर्चस्व बना हुआ है. पिछले दो विधानसभा यानि 2009 और 2014 में यहां से रणदीप सुरजेवाला विधायक बने. कैथल की चुनावी फिजा भी इस बार बदली हुई है. जींद उपचुनाव में हार के बाद इस बार बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज रणदीप सुरजेवाला को कैथल में भी पटखनी दे पाएगी.
क्या कैथल में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?
बीजेपी के लिए रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में सेंध लगाना इतना आसान नहीं होगा. साल 2014 में जब पूरे देश में मोदी नाम की आंधी चल रही थी उस समय भी रणदीप सुरजेवाला ने यहां अपनी जीत का परचम लहराया था. कैथल में चार विधानसभा सीटें हैं. 2014 में बीजेपी केवल एक सीट ही जीत पाई थी. दो सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे. सुरजेवाला ने 23 हजार से ज्यादी वोटों से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:-अबकी बार वादों की बौछार, जानिए किस पार्टी ने घोषणा पत्र में किये कौन-से बड़े वादे ?
कैथल में बीजेपी की रणनीति
कांग्रेस ने इस बार भी भरोसा जताते हुए सुरजेवाला को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने भी इस बार रणदीप सुरजेवाला को हराने के लिए कैथल से लीला राम गुर्जर को टिकट दिया है. लीला राम एक बार फिर से सुरजेवाला के सामने मैदान में खड़े हैं. जब सुरजेवाला के पिता ने लीलाराम को हराया था उस समय लीला राम इनेलो से विधायक थे लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और इस बार बीजेपी ने उनको भी दिया है. बीजेपी लगातार रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में एक के बाद एक रैली कर अपनी ताकत दिखा रही है.
गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई मंत्री दिग्गज रैली कर चुके हैं. कैथल में बनिया और गुर्जर समुदाय के मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. शायद ये भी बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है कि सीएम मनोहर लाल ने कैथल के क्योडक गांव को गोद लिया है. देखना होगा कि बीजेपी रणदीप सुरजेवाला का किला भेद पाती है या नहीं.