कैथल: रिलायंस टावर से बैटरी चुराने के मामले में वांछित दो आरोपियों को थाना राजौंद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और चोरीशुदा सामान बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह द्वारा आरोपी मोहन और अक्षय दोनों निवासी बाकल को आईपीसी की धारा 454,380 तहत गिरफ्तार किए गये हैं.
ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना और महिला की मर्जी के खिलाफ यौन संबंध बनाने के आरोप में पति गिरफ्तार
सिकन्दर सिंह निवासी गांव भाणा की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसार वो रिलायंस कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. जब वो डेली रुटीन जांच के दौरान 20 जनवरी की शाम करीब 4 बजे राजौंद स्थित रिलायंस टावर पर पहुंचा तो वहां से बैटरी चुरा रहे उपरोक्त दोनों युवक उसे देखकर मौके से बाइक पर फरार हो गये.
हवलदार सुरेंद्र सिंह द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त करने के अतिरिक्त करीब 15 हजार रुपये की 3 चोरीशुदा बैटरी बरामद कर ली गई. दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार