कैथल: किसान आंदोलन को लेकर जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के गांव माजरा पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा तो वहीं प्रधानमंत्री समेत आरएसएस पर भी जुबानी हमला बोला.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'
अभय चौटाला ने दुष्यंत पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ ऐसे नेता भी थे जो किसानों के बीच जाकर कहते थे कि हम तुम्हारे साथ हैं और आपके साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगे और जब किसान के हक की लड़ाई होगी तो इस्तीफा देकर आपके साथ खड़े होंगे. लेकिन आज वो लोग धरने पर जाना तो दूर एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा सकते.
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटा है. आज किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग साजिश के तहत धरने पर बैठे किसानों के बीच भेजे जा रहे हैं ताकि किसान आंदोलन को खत्म करवाया जा सके.
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को अन्नदाता इंसान नजर नहीं आता बल्कि आज मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पीएम मोदी का भाषण देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा आदमी नहीं बल्कि बेबस आदमी भाषण दे रहा हो.
ये भी पढ़ें: पीएम के आंदोलनजीवी बयान पर राकेश टिकैत का हमला, बोले- ये आंदोलनकारियों का अपमान
कैथल मैं सांसद नायाब सिंह सैनी की गाड़ी को रोकने को लेकर किसानों पर हुए मुकदमे पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ये किसानों की लड़ाई है, लाठी-डंडा या मुकदमे दर्ज करने से खत्म नहीं होगी, बल्कि बातचीत के जरिए से ही खत्म होगी.