कैथल: शहर के पेवा चौक पर प्रशासन के सहयोग से रहागीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन के तमाम अधिकारी व शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिला उपयुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि राहगीरी प्रोग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कोई भी शहरवासी अपनी प्रतिभा दिखा सकता है.कई लोग यहां अपनी प्रतिभा निखार कर आगे जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि शहर वासियों को या बच्चों को कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से उनकी प्रतिभा का पता ही नहीं चल पाता है.
लेकिन राहगीरी में ऐसा नहीं है इसमें शहर के सभी लोग आकर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और आगे जाने का मौका पाते हैं.उपयुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि अगर शहर वासी कोई भी व्यक्ति बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं तो वह आयोजक को आकर बोले और अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.