कैथलः हरियाणा में 134-ए के तहत गरीब बच्चों का दाखिला करवाना सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. 2 दिन पहले शिक्षा मंत्री का बयान आया था कि 134-ए के तहत सभी को दाखिला दिया जाएगा. वहीं आज प्राइवेट स्कूल के द्वारा 134-ए के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से एक लिखित में एफिडेविट लिया जा रहा है कि अगर सरकार हमारा पैसा नहीं देती तो वो पैसा आप लोगों को देना पड़ेगा.
प्राइवेट स्कूल संघ के महासचिव का कहना है कि अगर सरकार ने पैसे नहीं दिए तो अभिभावकों को पैसा देना पड़ेगा. जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी भी अभिभावक की कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.