कैथल: हरियाणा में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कैथल के बैंक वाले कोरोना को लेकर जरा भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. लॉकडाउन में बैंक शुरू से ही खुले हुए हैं. बैंकों को विशेष रूप से कहा गया था कि बैंक को दिन में दो बार अपनी शाखा और एटीएम बूथ में सैनिटाइजर का छिड़काव करना होगा, लेकिन ऐसा किया नहीं जा रहा है.
बैंक और एटीएम में नहीं मिले सैनिटाइजर
सरकार द्वारा बैंकों को साथ ही ये भी हिदायत दी गई थी कि एटीएम बूथ और बैंकों में सैनिटाइजर रखा जाए ताकि आने जाने वाले ग्राहक अपने हाथों को सैनिटाइज कर सके. इसके अलावा बैंकों का कहा गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी अनिवार्य है और अगर ऐसा नहीं कराया जाता तो बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 28 मई को कांग्रेस ऑनलाइन अभियान में दिखाएगी मौजूदा हालात की सच्चाई- सैलजा
ईटीवी भारत ने शहर के कई बैंकों और एटीएम का दौरा किया. इस दौरान ये देखने को मिला कि बैंक की तरफ से एटीएम बूथ में कहीं भी सैनिटाइजर नहीं रखे गए थे. जब हमने वहां पर पैसे निकलवाने आए लोगों से बात की तो उनका कहना था कि ये बैंक की लापरवाही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि हजारों लोग रोजाना एटीएम मशीन का प्रयोग करते हैं. अगर कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति पैसे निकलवाने के लिए आ जाता है तो वह वायरस उससे हजारों लोगों में फैल सकता है.
एटीएम बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं हो रही पालना
इसके अलावा हमनें अपनी पड़ताल में पाया कि बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी थी और कहीं भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बैंक की तरफ से कोई भी कर्मचारी वहां पर तैनात नहीं था. वहीं प्रशासन सिर्फ बैंक कर्मचारियों को आदेश जारी करके आराम से बैठा रहता है और कोई भी बाहर निकल कर नहीं देखता कि उन सभी नियमों का पालन बैंक के द्वारा किया जा रहा है या नहीं.
वहीं जो लोग बैंक में काम के लिए आते हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन करने पर मजबूर हैं क्योंकि गर्मी बढ़ रही है और पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक हो चुका है, लेकिन बैंक कर्मियों की तरफ से बैंक के बाहर लाइन में लगे लोगों को कोई भी ऐसी सुविधा नहीं दी जा रही जिससे वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें. यह लोग तो मजबूरन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं, लेकिन बैंक जानबूझकर सैनिटाइजर और कोरोना से बचाव की सुविधा नहीं दे रहे हैं. ये हालात सिर्फ एक बैंक के नहीं बल्कि जिले के कई बैंकों में ऐसी ही अव्यवस्था फैली हुई है.
ये भी पढ़ें- कैथल: शराब के ठेके में आगजनी करने वाले पर 50 हजार रुपये का इनाम