ETV Bharat / state

हरियाणा में सुबह 5 से 11 बजे तक खुलेगी सब्जी मंडी, माशाखोरों की रोजी पर संकट

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 12:30 PM IST

जिले में कोरोना महामारी के चलते आज से सब्जी मंडी केवल सुबह 5:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 बजे तक खुलेगी. रिटेल में सब्जी व फल नहीं बिकेगी. वहीं आम ग्राहक भी सब्जी मंडी में नहीं आ सकेंगे.

new guidelines opening kaithal vegetable market
कैथल सब्जी मंडी खोलने की नई गाइडलाइन

कैथल: कोरोना महामारी के चलते कैथल में आज से सब्जी मंडी केवल सुबह 5:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 बजे तक खुलेगी और उसमें सिर्फ आढ़ती होलसेल में सब्जी बेच सकेंगे. सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी बेचने की इजाजत नहीं होगी. इसलिए आम ग्राहक सब्जी मंडी में जाकर सब्जी नहीं खरीद सकेगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी की रिसर्च में खुलासा, इन फूलों से भी फैल सकता है कोरोना

आदेश ये है कि रिटेल में सब्जी बेचने वाले माशाखोर सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी नहीं दे सकेंगे. वो सिर्फ आढ़तियों से सब्जी खरीदेंगे और शहर में जाकर सब्जी बेच पाएंगे. जिसकी वजह से रिटेल में सब्जी बेचने वाले माशा खोर काफी नाराज नजर आए.

उनका कहना है कि हम गरीब लोग हैं. सब्जी बेचकर अपने बच्चों का पेट पालते हैं. हमें भी 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक रिटेल में सब्जी बेचने की इजाजत दी जाए वरना हम सब्जी लेकर शहर में कैसे जाएंगे. क्योंकि हमारे पास ना तो रेहड़ियों का इंतजाम है. अगर सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचते हैं. तो वहां पर लोगों की भीड़ हो जाएगी. जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ेगा और पुलिस भी परेशान करेगी.

आज से कैथल सब्जी मंडी केवल सुबह 5:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 बजे तक खुलेगी

ये भी पढ़ें: सुबह चुराई वैक्सीन, शाम को लौटा गया, पेपर पर लिखा- सॉरी मुझे पता नहीं था कोरोना की दवाई है

उन्होंने कहा कि आढ़तियों ने तो प्रशासन से मिलकर अपना हल निकाल लिया है, लेकिन हम छोटे लोग कहां जाएं. सरकार को हमारी तरफ भी देखना चाहिए और हमें भी एक निश्चित समय देकर सब्जी मंडी में ही सब्जी बेचने की इजाजत देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते बढ़ी फलों की मांग, कीवी-मौसमी समेत कई फलों के दोगुने हुए दाम

इस बारे जब मंडी के सचिव रोशन लाल से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि मंडी में रिटेल में सब्जी बेचने पर पाबंदी रहेगी. सुबह 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक केवल होलसेल में आढ़ती ही सब्जी बेच सकेंगे. आम ग्राहक को मंडी में जाने की इजाजत नहीं होगी, केवल रिटेल में बेचने वाले दुकानदार ही सब्जी ले सकेंगे. उनके लिए भी गाइडलाइन है कि वो शहर में रेहड़ी लेकर या जहां भी वो अपनी सब्जी बेचें. उन्हें मास्क लगाना होगा साथ में हाथों में दस्ताने पहनने होंगे और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

कैथल: कोरोना महामारी के चलते कैथल में आज से सब्जी मंडी केवल सुबह 5:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 बजे तक खुलेगी और उसमें सिर्फ आढ़ती होलसेल में सब्जी बेच सकेंगे. सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी बेचने की इजाजत नहीं होगी. इसलिए आम ग्राहक सब्जी मंडी में जाकर सब्जी नहीं खरीद सकेगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी की रिसर्च में खुलासा, इन फूलों से भी फैल सकता है कोरोना

आदेश ये है कि रिटेल में सब्जी बेचने वाले माशाखोर सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी नहीं दे सकेंगे. वो सिर्फ आढ़तियों से सब्जी खरीदेंगे और शहर में जाकर सब्जी बेच पाएंगे. जिसकी वजह से रिटेल में सब्जी बेचने वाले माशा खोर काफी नाराज नजर आए.

उनका कहना है कि हम गरीब लोग हैं. सब्जी बेचकर अपने बच्चों का पेट पालते हैं. हमें भी 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक रिटेल में सब्जी बेचने की इजाजत दी जाए वरना हम सब्जी लेकर शहर में कैसे जाएंगे. क्योंकि हमारे पास ना तो रेहड़ियों का इंतजाम है. अगर सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचते हैं. तो वहां पर लोगों की भीड़ हो जाएगी. जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ेगा और पुलिस भी परेशान करेगी.

आज से कैथल सब्जी मंडी केवल सुबह 5:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 बजे तक खुलेगी

ये भी पढ़ें: सुबह चुराई वैक्सीन, शाम को लौटा गया, पेपर पर लिखा- सॉरी मुझे पता नहीं था कोरोना की दवाई है

उन्होंने कहा कि आढ़तियों ने तो प्रशासन से मिलकर अपना हल निकाल लिया है, लेकिन हम छोटे लोग कहां जाएं. सरकार को हमारी तरफ भी देखना चाहिए और हमें भी एक निश्चित समय देकर सब्जी मंडी में ही सब्जी बेचने की इजाजत देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते बढ़ी फलों की मांग, कीवी-मौसमी समेत कई फलों के दोगुने हुए दाम

इस बारे जब मंडी के सचिव रोशन लाल से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि मंडी में रिटेल में सब्जी बेचने पर पाबंदी रहेगी. सुबह 5:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक केवल होलसेल में आढ़ती ही सब्जी बेच सकेंगे. आम ग्राहक को मंडी में जाने की इजाजत नहीं होगी, केवल रिटेल में बेचने वाले दुकानदार ही सब्जी ले सकेंगे. उनके लिए भी गाइडलाइन है कि वो शहर में रेहड़ी लेकर या जहां भी वो अपनी सब्जी बेचें. उन्हें मास्क लगाना होगा साथ में हाथों में दस्ताने पहनने होंगे और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.