कैथल: जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भी कैथल में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ताजा कोरोना पॉजिटिव मामला गांव सोंगल से आया है, जो 35 वर्षीय युवक है.
ये युवक कुछ दिन पहले ही दूसरे राज्यों से अपनी गाड़ी में कुछ लोगों को लेकर आया था. जिनका यहां आने के बाद टेस्ट किया गया था. तो उनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जो मानस गांव के रहने वाले थे.
यही ड्राइवर अपनी गाड़ी में कुछ दिन पहले करनाल के कुछ लोगों को भी दूसरे राज्यों से लेकर आया था. जिनमें से वो करनाल वाले भी कोरोना पोसिटिव पाए गए थे.
इस व्यक्ति ने 2 दिन पहले ही अपने सैंपल जांच के लिए दिया था, जो आज पॉजिटिव मिला हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि हमें जैसे ही इसकी रिपोर्ट मिली तो हम गांव में पहुंचे और इसके परिवार के सभी सदस्य को आइसोलेट करने के लिए लेकर गए.
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव शख्स को दो दिन पहले ही आइसोलेट कर दिया गया खा. अब पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पूरे गांव को सील करने की प्रक्रिया भी जारी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.