ETV Bharat / state

कैथल: अभय चौटाला और हुड्डा की बढ़ती नजदीकियों पर नैना का बड़ा बयान, सुनिये क्या कहा? - अभय चौटाला

विधानसभा में हुड्डा और अभय चौटाला की बढ़ती नजदीकियों पर जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. नैना ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि पार्टी को तोड़ने का काम अभय चौटाला ने किया है.

नैना चौटाला
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:53 PM IST

कैथल: रविवार को नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल करने पुंडरी हलके के गांव करोड़ा में पहुंची. जहां पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. विधानसभा में अभय और हुड्डा की बढ़ती नजदीकियों पर नैना चौटाला ने कहा की इससे अंदाजा लगा लो कि पार्टी को तोड़ने में किसका अहम रोल है. जो लोग दुष्यंत पर उंगली उठाते थे, लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा कि हाथ की चार उंगलियां तो उनकी तरफ भी थी. साथ ही उन्होंने अभय चौटाला को कांग्रेस-बीजेपी की बी टीम बता दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

सपना चौधरी पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि मैं सपना चौधरी पर कुछ नहीं बोलूंगी, लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि अगर उनके डांसर पेशे होने से लोग उन्हें पसंद करते हैं तो ये उनके लिए ठीक है.

बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी को चाहिए था कि 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देती. जहां ये 2 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. एवरेज निकाल कर देख लो मुश्किल से 20 हजार लोगों को नौकरी दी है. इन्होंने वेल क्वालिफाइड लड़कों को ग्रुप-डी में लिया है जिसमें से बहुतों ने नौकरी छोड़ दी है.

विधानसभा में जेजेपी समर्थित विधायकों की हाजिरी को लेकर कहा कि सभी अभी तक अपने-अपने पर्सनल कामों में व्यस्त थे, लेकिन अब कल से सभी की हाजिरी 100 प्रतिशत होगी.

कैथल: रविवार को नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल करने पुंडरी हलके के गांव करोड़ा में पहुंची. जहां पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. विधानसभा में अभय और हुड्डा की बढ़ती नजदीकियों पर नैना चौटाला ने कहा की इससे अंदाजा लगा लो कि पार्टी को तोड़ने में किसका अहम रोल है. जो लोग दुष्यंत पर उंगली उठाते थे, लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा कि हाथ की चार उंगलियां तो उनकी तरफ भी थी. साथ ही उन्होंने अभय चौटाला को कांग्रेस-बीजेपी की बी टीम बता दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

सपना चौधरी पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि मैं सपना चौधरी पर कुछ नहीं बोलूंगी, लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि अगर उनके डांसर पेशे होने से लोग उन्हें पसंद करते हैं तो ये उनके लिए ठीक है.

बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी को चाहिए था कि 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देती. जहां ये 2 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. एवरेज निकाल कर देख लो मुश्किल से 20 हजार लोगों को नौकरी दी है. इन्होंने वेल क्वालिफाइड लड़कों को ग्रुप-डी में लिया है जिसमें से बहुतों ने नौकरी छोड़ दी है.

विधानसभा में जेजेपी समर्थित विधायकों की हाजिरी को लेकर कहा कि सभी अभी तक अपने-अपने पर्सनल कामों में व्यस्त थे, लेकिन अब कल से सभी की हाजिरी 100 प्रतिशत होगी.

Intro:नैना चौटाला ने पुण्डरी हल्के के गाँव करोड़ा में की हरी चुनरी चौपाल 

-सपना चौधरी पर ज्यादा बोलने से किया मना, अगर उसके पेशे की वजह से लोग पसंद कर रहे हैं तो ठीक है    

-विधानसभा में अभय-हुड्डा के साथ साथ बैठने पर बोली -इसी से अंदाज़ा लगा लो पार्टी को तोड़ने में कौन लोग हैं, दुष्यंत की तरफ ऊँगली एक थी लेकिन उनकी तरफ हाथ की चार ऊँगली थी  

-बीजेपी के 75 पार नारे पर कहा की इन्हे 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देनी चाहिए थी 

-कल विधानसभा सत्र में होगी  जेजेपी की पूरी हाजिरीBody:नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल करने पुण्डरी हल्के के गाँव करोड़ा में पहुंची जहाँ पर महिलाओं को सम्बोधित किया। पत्रकारों से बात करते हुए कहा की हरी चुनरी चौपाल जुगलान से शुरू की थी जो अब 52 चुनरी चौपाल हो चुकी हैं। इसका मकसद महिलाओं से मिलना और उनके हक़ की आवाज़ उठाना है।  मैं चाहती हूँ की महिलाओं को घड़ा उठाने वाली समस्या से निजात दिलाना चाहत्ती हूँ और घर-घर  खत्म करने की कोशिश करूंगी। आज कहने के नाम पर डिजिटल इंडिया है लेकिन महिलाओं की समस्याएं अधिक है। 


विधानसभा में अभय -और हुड्डा की बढ़ती नजदीकियों पर कहा की इससे अंदाजा लगा लो की पार्टी को तोड़ने में किसका अहम् रोल है। जो लोग दुष्यंत पर ऊँगली उठाते थे लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा की हाथ की चार उंगलियां तो उनकी तरफ भी थी। उन्होंने अभय चौटाला को कांग्रेस-बीजेपी की B टीम बताए। 


सपना चौधरी पर बोलते हुए कहा की मैं सपना चौधरी पर कुछ नहीं बोलूंगी लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा की अगर उनके डांसर पेशे होने से लोग उन्हें पसंद करते हैं तो ये उनके लिए ठीक है। 


बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए लाहा की बीजेपी को चाहिए था की 75 प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी देती।  जहाँ ये 2 लाख नौकरी देने की बात क्र रहे हैं एवरेज निकाल क्र देख लो मुश्किल से 20 हजार लोगों को नौकरी दी है। इन्होने वेल क्वालिफाइड लड़को को ग्रुप डी में लिया है जिसमे से बहुतों ने नौकरी छोड़ दी है।


विधानसभा में जेजेपी समर्थित विधायकों की हाजिरी को लेकर कहा की सभी अभी तक अपने-अपने पर्सनल कामों में व्यस्त थे लेकिन अब कल से सभी की हाजिरी 100 प्रतिशत होगी।  


 Conclusion:बाइट नैना चौटाला, जेजेपी नेत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.