कैथल: बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने आज नई अनाज मंडी का धन्यवाद दौरा किया. . इस दौरान उन्होंने मंडी के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कैथल की सीट मंडी के लोगों ने जीतवाई है, इसलिए उनका वो तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
लाइसेंस रिन्यूअल प्रक्रिया को समाप्त कर देंगे: विधायक लीलाराम गुर्जर
बीजेपी विधायक लीलीराम गुर्जर ने कहा कि मंडी के 342 लाइसेंस रिन्यू हो गए हैं. आने वाले समय में हम लाइसेंस रिन्यूअल की प्रक्रिया को ही समाप्त करवा देंगे उन्होंने कहा कि इसका जड़ से समाधान किया जाएगा. ऑनलाइन परचेजिंग के बारे में बात करते हुए विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा यह प्रदेश का मामला है. हम दूसरे विधायकों और मुख्यमंत्री से बात करके इस समस्या को रखेंगे और इसका समाधान जल्दी हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम
उन्होंने कहा कि हम किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट की प्रक्रिया का समाधान जल्दी करवा देंगे. हालांकि ऑनलाइन का ना तो किसान और ना ही आढती चाहता है इसलिए इस समस्या का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा. वहीं मंडी में गंदगी को लेकर बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने सेक्रेटरी को आदेश दिए की मंडी में कोई गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अनपढ़ लोग भी बनवा सकेंगे भारी वाहन लाइसेंस, मेवातियों ने सरकार का जताया आभार