कैथल: आज से हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. इसी बीच गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने गेहूं की खरीद को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सीआईडी विभाग के कर्मचारी को खरी खोटी सुनाई.
गुहला चीका विधायक चौधरी ईश्वर सिंह ने अनाज मंडी कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे. इसके साथ-साथ उन्होंने अनाज मंडी चीका में बोली का निरीक्षण भी किया. किसानों से भी बात की.
ये भी जानें-चरखी दादरी में हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि गेहूं की खरीद को लेकर उन्होंने एक बैठक बुलाया था. इस बैठक में तमाम पत्रकार, अधिकारी और कुछ कर्मचारी मौजूद थे. इस बैठक में गुहला में तैनात खुफिया विभाग से कर्मचारी भी मौजूद था, जिसको देखते ही विधायक ईश्वर सिंह का गुस्सा फूट पड़ा.
इस पर कर्मचारी ने विधायक से माफी भी मांगी, लेकिन विधायक की सुनते ही कर्मचारी वहां से चला गया.