ETV Bharat / state

हरियाणा में बिजली की कमी नहीं, जगमग योजना से रोशन हो रहे हैं 5 हजार 700 गांव- बिजली मंत्री

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (minister ranjit singh chautala on power supply) ने दावा किया कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है. सरकार अब जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने और कम खर्च में इसका उत्पादन करने पर काम कर रही है.

minister ranjit singh chautala on power supply
हरियाणा में बिजली की कमी नहीं
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:24 PM IST

कैथल: प्रदेश में आज पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रदेश के 5 हजार 700 गांवों में जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है. 27 हजार लोगों को हरियाणा में नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसका दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली की कमी नहीं है. सरकार जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने और कम खर्च में उत्पादन करने पर पर काम कर रही है. शीघ्र ही हरियाणा में 1 मेगा प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा.


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पूंडरी में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से ही लाइन लॉस घटकर के 11 प्रतिशत रह चुका है, जिसको जीरो पर लाए जाने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके अलावा जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने पर भी काम कर रही है. कम खर्च में कैसे बिजली उत्पादन किया जाए इस पर भी कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें : चंडीगढ़ में बिजली कटौती की आशंका बढ़ी, गर्मी में डिमांड पूरी करने के लिए बिजली विभाग की भागदौड़


बिजली मंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने प्रदेश में 2018 तक नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था, उन सभी को क्लियर कर दिया गया है. हरियाणा में अभी 61 हजार लोगों ने अप्लाई किया है. इनमें से 30 हजार लोगों ने 10 हार्स पावर के सोलर कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है. हरियाणा में 27 हजार लोगों को नए कनेक्शन देने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें : बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बोले- प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से कहीं भी नहीं लगा बिजली का कट

सोलर कनेक्शन 6 महीने के अंदर-अंदर दे दिए जाएंगे और 1 वर्ष के अंदर सभी कनेक्शन दे दिए जाएंगे. इस दौरान मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में इनेलो पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह हमारा बच्चा है, घूम फिर कर के आ जाएगा. पदयात्राओं से हरियाणा की राजनीति में कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले राहुल गांधी भी पूरे देश में यात्रा निकाल चुके हैं.

कैथल: प्रदेश में आज पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रदेश के 5 हजार 700 गांवों में जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है. 27 हजार लोगों को हरियाणा में नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसका दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली की कमी नहीं है. सरकार जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने और कम खर्च में उत्पादन करने पर पर काम कर रही है. शीघ्र ही हरियाणा में 1 मेगा प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा.


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पूंडरी में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से ही लाइन लॉस घटकर के 11 प्रतिशत रह चुका है, जिसको जीरो पर लाए जाने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके अलावा जनता को सस्ती दरों पर बिजली देने पर भी काम कर रही है. कम खर्च में कैसे बिजली उत्पादन किया जाए इस पर भी कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें : चंडीगढ़ में बिजली कटौती की आशंका बढ़ी, गर्मी में डिमांड पूरी करने के लिए बिजली विभाग की भागदौड़


बिजली मंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने प्रदेश में 2018 तक नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था, उन सभी को क्लियर कर दिया गया है. हरियाणा में अभी 61 हजार लोगों ने अप्लाई किया है. इनमें से 30 हजार लोगों ने 10 हार्स पावर के सोलर कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है. हरियाणा में 27 हजार लोगों को नए कनेक्शन देने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें : बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बोले- प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से कहीं भी नहीं लगा बिजली का कट

सोलर कनेक्शन 6 महीने के अंदर-अंदर दे दिए जाएंगे और 1 वर्ष के अंदर सभी कनेक्शन दे दिए जाएंगे. इस दौरान मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में इनेलो पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह हमारा बच्चा है, घूम फिर कर के आ जाएगा. पदयात्राओं से हरियाणा की राजनीति में कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले राहुल गांधी भी पूरे देश में यात्रा निकाल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.