ETV Bharat / state

मिहिर भोज प्रतिमा विवाद: बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर के सामने अनावरण कार्यक्रम में भड़काऊ गाने पर डांस, जो गुर्जर नै छेड़ेगा वो मारा जावेगा, देखें वीडियो - Jo gurjar nai chhedega wo mara javega

Mihir Bhoj Statue Controversy: सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताये जाने को लेकर कैथल में गुर्जर और राजपूत समाज के बीच विरोध जारी है. गुरुवार को मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में गुर्जर नेताओं के सामने भड़काऊ गाना बजाया गया. इस कार्यक्रम में कैथल बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर भी मौजूद थे.

Mihir Bhoj Statue Controversy
Kaithal MLA Lilaram Gurjar
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:50 PM IST

बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर के सामने अनावरण कार्यक्रम में बजा भड़काऊ गाना

कैथल: कैथल में मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच विवाद जारी है. गुरुवार को कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर (Kaithal MLA Lilaram Gurjar) की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया. लेकिन दोनों समाजों के बीच विवाद अभी जारी है. प्रतिमा के अनावरण का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें गुर्जर नेताओं की मौजूदगी में भड़काऊ गाना बज रहा है.

ये भी पढ़ें- मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात

गुरुवार को मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर समेत यूपी के भी कई गुर्जर नेता पहुंचे थे. विधायक लीलाराम की मौजूदगी में कार्यक्रम में भड़काऊ गाना बजाकर डांस किया गया. गाने के बोल हैं- जो गुर्जर नै छेड़ेगा वो मारा जावेगा. इस गाने पर सभी नेताओं के सामने युवाओं ने खूब डांस किया. इसके बाद जब विधायक लीलाराम गुर्जर बोलने के लिए तो उन्होंने भी इस गाने को दोहराया और कहा गुर्जर को कोई छेड़ नहीं सकता चिंता मत करो.

दरअसल राजपूत समाज सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताये जाने से नाराज है. प्रतिमा पर मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का सम्राट लिखा गया है. गुर्जर समाज मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं जबकि राजपूत अपना दावा ठोंक रहे हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों पर लाठी भी चार्ज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कैथल में बीजेपी के 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने दिया इस्तीफा, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने से नाराज

बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर के सामने अनावरण कार्यक्रम में बजा भड़काऊ गाना

कैथल: कैथल में मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच विवाद जारी है. गुरुवार को कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर (Kaithal MLA Lilaram Gurjar) की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया. लेकिन दोनों समाजों के बीच विवाद अभी जारी है. प्रतिमा के अनावरण का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें गुर्जर नेताओं की मौजूदगी में भड़काऊ गाना बज रहा है.

ये भी पढ़ें- मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात

गुरुवार को मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर समेत यूपी के भी कई गुर्जर नेता पहुंचे थे. विधायक लीलाराम की मौजूदगी में कार्यक्रम में भड़काऊ गाना बजाकर डांस किया गया. गाने के बोल हैं- जो गुर्जर नै छेड़ेगा वो मारा जावेगा. इस गाने पर सभी नेताओं के सामने युवाओं ने खूब डांस किया. इसके बाद जब विधायक लीलाराम गुर्जर बोलने के लिए तो उन्होंने भी इस गाने को दोहराया और कहा गुर्जर को कोई छेड़ नहीं सकता चिंता मत करो.

दरअसल राजपूत समाज सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताये जाने से नाराज है. प्रतिमा पर मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का सम्राट लिखा गया है. गुर्जर समाज मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं जबकि राजपूत अपना दावा ठोंक रहे हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों पर लाठी भी चार्ज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कैथल में बीजेपी के 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने दिया इस्तीफा, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने से नाराज

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.