कैथल: कैथल में मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच विवाद जारी है. गुरुवार को कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर (Kaithal MLA Lilaram Gurjar) की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया. लेकिन दोनों समाजों के बीच विवाद अभी जारी है. प्रतिमा के अनावरण का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें गुर्जर नेताओं की मौजूदगी में भड़काऊ गाना बज रहा है.
गुरुवार को मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में कैथल के बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर समेत यूपी के भी कई गुर्जर नेता पहुंचे थे. विधायक लीलाराम की मौजूदगी में कार्यक्रम में भड़काऊ गाना बजाकर डांस किया गया. गाने के बोल हैं- जो गुर्जर नै छेड़ेगा वो मारा जावेगा. इस गाने पर सभी नेताओं के सामने युवाओं ने खूब डांस किया. इसके बाद जब विधायक लीलाराम गुर्जर बोलने के लिए तो उन्होंने भी इस गाने को दोहराया और कहा गुर्जर को कोई छेड़ नहीं सकता चिंता मत करो.
दरअसल राजपूत समाज सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताये जाने से नाराज है. प्रतिमा पर मिहिर भोज को गुर्जर प्रतिहार वंश का सम्राट लिखा गया है. गुर्जर समाज मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानते हैं जबकि राजपूत अपना दावा ठोंक रहे हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों पर लाठी भी चार्ज कर दिया था.