कैथल: कोरोना काल में अपने गृह प्रदेश चले गए प्रवासी मजदूरों का अब हरियाणा में वापस लौटना शुरू हो गया है. बुधवार को गुहला चीका अनाज मंडी में करीब 80 प्रवासी मजदूर पहुंचे.
दरअसल रोजगार की तलाश में भारत के कई हिस्सों जैसे बिहार, यूपी जैसे कई अन्य राज्यों के लोग जो अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, वो कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगा था तो पलायन करके घर वापस लौट गए थे.
राज्य सरकार ने भी प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उन्हें उनके गृह राज्य भेजा था. अब हरियाणा में प्रवासी मजदूरों का आना फिर से शुरू हो गया है. धान के सीजन को देखते हुए प्रवासी मजदूर दोबारा गुहला चीका की अनाज मंडी में रोजगार की तलाश में पहुंचे. ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे बिहार से करीब 80 की संख्या में गुहला चीका पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वे बिहार के मधुबनी जिले से यहां राजगार की तलाश में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: जींद: पटरी पर लौट रहा पोल्ट्री व्यवसाय, लॉकडाउन के बाद बढ़ी चिकन की डिमांड